ONGC के Green Energy मिशन के बारे में जो आने वाले वक्त में भारत की ऊर्जा तस्वीर बदल सकता है दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ONGC ने कितना बड़ा प्लान बनाया है और इसका आपके और हमारे भविष्य पर क्या असर पड़ेगा तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े
ONGC Green Energy Plan
ONGC ने वित्त वर्ष 2025 में Green Energy सेक्टर में जबरदस्त छलांग लगाने की तैयारी कर ली है कंपनी ने लगभग ₹3500 करोड़ का भारी भरकम निवेश तय किया है इस निवेश से 1 गीगावॉट यानी 1000 मेगावॉट क्षमता वाले सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स तैयार किए जाएंगे ONGC का साफ इरादा है कि वह अपने पारंपरिक तेल और गैस कारोबार से आगे बढ़कर Green Energy के क्षेत्र में भी बड़ा नाम बनाना चाहता है खास बात यह है कि कंपनी ने 2030 तक 10 GW की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी हासिल करने का लक्ष्य रखा है जो वाकई में बहुत बड़ा और साहसिक कदम है
Ayana Renewable Power और PTC Energy पर भी ONGC का बड़ा दांव
दोस्तों ONGC सिर्फ अपने दम पर ही नहीं बल्कि स्मार्ट स्ट्रेटेजी के तहत मार्केट में तेजी से विस्तार कर रहा है हाल ही में ONGC ने NTPC Green Energy के साथ मिलकर आयाना रिन्यूएबल पावर का अधिग्रहण पूरा किया है इस डील की कुल कीमत करीब ₹6248 करोड़ रही है आयाना के पास लगभग 4.1 गीगावॉट की रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स की क्षमता है जिससे ONGC का पोर्टफोलियो एकदम मजबूत हो गया है
Reliance Jio Q4 Results में Profit 26% बढ़कर ₹7022 करोड़ – Read More
इतना ही नहीं दोस्तों ONGC ने PTC एनर्जी को भी अपने कब्जे में लिया है यह डील करीब ₹925 करोड़ में फाइनल हुई है जिससे 288 मेगावॉट की विंड एनर्जी कैपेसिटी ONGC के पास आ गई है यानी कंपनी एक के बाद एक मजबूत कदम बढ़ा रही है और Green Energy के रास्ते पर पूरी ताकत से आगे बढ़ रही है
भविष्य की दिशा और निवेश की बड़ी योजना
अब अगर भविष्य की बात करें तो दोस्तों ONGC ने बहुत बड़ा सपना देखा है कंपनी ने साफ किया है कि वह 2030 तक 10 गीगावॉट की Green Energy कैपेसिटी बनाना चाहती है इसके लिए ₹1 लाख करोड़ के बड़े निवेश का प्लान बनाया गया है इस इन्वेस्टमेंट के जरिए ना सिर्फ सोलर और विंड प्रोजेक्ट्स बल्कि ग्रीन हाइड्रोजन जैसी नई तकनीकों पर भी फोकस किया जाएगा ONGC का यह कदम भारत के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा और साथ ही कंपनी को एक ग्लोबल Green Energy लीडर के रूप में स्थापित करेगा
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
ONGC ने दिखाई दुर्दशिता
तो दोस्तों कुल मिलाकर देखा जाए तो ONGC ने इस बार वाकई में बड़ी सोच और दूरदर्शिता दिखाई है तेल और गैस से Green Energy की तरफ बढ़ता यह कदम ना केवल कंपनी के भविष्य को सुरक्षित करेगा बल्कि भारत के एनर्जी ट्रांजिशन मिशन को भी मजबूती देगा अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरूर करें ताकि और लोग भी जान सकें कि भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी कैसे नई दिशा में कदम बढ़ा रही है
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद।