हेलो दोस्तों अगर आप भी स्टॉक मार्केट में बड़ा गेम खेलना चाहते हैं और ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश में हैं जो आपकी इनकम को एकदम लेवल अप कर दें तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए टोटल वैल्यू वाला है उजास एनर्जी एक ऐसा नाम बनकर उभरा है जिसने सिर्फ दो साल में ऐसा धमाका किया है कि कई निवेशकों की किस्मत चमक गई है 17 अप्रैल 2023 को इसका शेयर महज ₹1.75 पर ट्रेड कर रहा था और 17 अप्रैल 2025 तक यह सीधे ₹450.70 पर पहुंच गया अगर आपने उस वक्त ₹50,000 का छोटा सा इन्वेस्टमेंट किया होता तो आज आप सीधे करोड़ों की लीग में पहुंच सकते थे दोस्तों यह कहानी सिर्फ एक आकस्मिक सफलता नहीं बल्कि स्मार्ट प्लानिंग और टॉप लेवल स्ट्रैटेजी की मिसाल है अगर आप भी किसी ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं जो गेमचेंजर साबित हो सकता है तो उजास एनर्जी को इग्नोर करना भारी पड़ सकता है चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और आपके सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताते हैं यदि आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें
बिजनेस में स्मार्ट शिफ्ट और नया डाइमेंशन
उजास एनर्जी की जर्नी 1979 में शुरू हुई थी और पहले ये सिर्फ इलेक्ट्रिक मीटर और ट्रांसफॉर्मर जैसे ट्रेडिशनल प्रोडक्ट्स पर फोकस करती थी लेकिन दोस्तों वक्त के साथ कंपनी ने अपनी सोच और अप्रोच दोनों को अपग्रेड किया और सीधे फ्यूचर-फोकस्ड सेगमेंट यानी सोलर एनर्जी की दुनिया में एंट्री मारी आज कंपनी सोलर पावर जेनरेशन इंस्टॉलेशन और ईवी टू व्हीलर इंडस्ट्री में एक्टिव है उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड E-Spa भी मार्केट में लॉन्च हो चुका है जो नई जनरेशन को खूब अट्रैक्ट कर रहा है अगर आप ऐसी कंपनियों में इन्वेस्ट करना चाहते हैं जिनका फ्यूचर ब्राइट हो और जो इनोवेशन पर फोकस कर रही हों तो उजास एनर्जी एक स्ट्रॉन्ग ऑप्शन बन सकती है मार्च 2025 में इसका मार्केट कैप ₹4800 करोड़ तक पहुंच चुका है और प्रमोटर्स की होल्डिंग भी करीब 94% रही है जो भरोसे और स्टेबिलिटी दोनों को रिफ्लेक्ट करता है
हाई ग्रोथ रेवेन्यू लेकिन प्रॉफिट पर प्रेशर
अब बात करते हैं इसकी लेटेस्ट क्वार्टरली परफॉर्मेंस की ताकि आपको पता चले कि कंपनी फाइनेंशली कैसे परफॉर्म कर रही है अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच उजास एनर्जी ने ₹8.17 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया जो साल दर साल 39.81% की ग्रोथ शो करता है लेकिन दोस्तों इस पीरियड में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹3.93 करोड़ रहा जो पिछले साल के मुकाबले 91% से भी ज्यादा की गिरावट दिखाता है यानी कंपनी की सेल्स तो अप है लेकिन मार्जिन्स पर थोड़ा दबाव बना हुआ है फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी ने टोटल ₹26.73 करोड़ की इनकम और ₹29 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर हैं तो यह डेटा आपको कंपनी की रियल सिचुएशन को समझने में मदद करेगा और फ्यूचर स्कोप का भी आइडिया देगा ऐसे स्टॉक्स में तभी एंट्री करनी चाहिए जब आपको उनकी डायनामिक पॉजिशनिंग और इंडस्ट्री ट्रेंड्स का क्लियर नॉलेज हो
Australia में Coal Export Terminal ₹2000 करोड़ में खरीदेगा Adani Port – Read More
बोनस की न्यूज से स्टॉक में नई एनर्जी
दोस्तों अगर आपने पहले से उजास एनर्जी में पैसा लगाया हुआ है तो आपके लिए एक पॉजिटिव अपडेट है कंपनी ने 19 अप्रैल को एक इंपॉर्टेंट बोर्ड मीटिंग फिक्स की है जिसमें बोनस शेयर देने पर डिस्कशन होगा इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2024 में 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे यानी हर 4 शेयर पर एक बोनस शेयर मिला था इसने इन्वेस्टर्स के बीच कंपनी की इमेज को और भी पावरफुल बना दिया था अगर आप किसी ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं जो समय-समय पर अपने इन्वेस्टर्स को रिवार्ड करे तो उजास एनर्जी उस लिस्ट में टॉप पर आ सकती है बोनस शेयर सिर्फ इन्वेस्टर्स को खुश नहीं करते बल्कि कंपनी की ग्रोथ माइंडसेट का भी क्लियर इंडिकेशन देते हैं हालांकि अगर आप अभी इस स्टॉक में एंट्री लेने का सोच रहे हैं तो फाइनेंशियल्स और मार्केट ट्रेंड्स को डीपली एनालाइज करना जरूरी है
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
उजास एनर्जी अगला बिग शॉट स्टॉक है
दोस्तों अगर आप लॉन्ग टर्म प्लेयर हैं और ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं जो फ्यूचर में शानदार रिटर्न दे सकें तो उजास एनर्जी आपके लिए एक सीरियस कैंडिडेट हो सकती है दो साल में ₹1.75 से ₹450 का सफर तय करना सिर्फ नंबर्स नहीं बल्कि स्ट्रैटेजिक ग्रोथ और डेडिकेटेड विजन का रिजल्ट है कंपनी की टेक्नोलॉजी अप्रोच रिन्यूएबल फोकस और बोनस जैसी फ्रेंडली पॉलिसी इसे इन्वेस्टर्स के बीच एक भरोसेमंद चॉइस बना रही है अगर आप भी उस लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं जो सही टाइम पर सही स्टॉक पिक करके फाइनेंशियल फ्रीडम की ओर बढ़े तो उजास एनर्जी आपके पोर्टफोलियो के लिए एक ग्रोथ बूस्टर बन सकती है याद रखिए दोस्तों पैसा वही बनाता है जो वक्त से पहले ट्रेंड पकड़ता है और उसे लंबे समय तक होल्ड करने का हौसला रखता है यदि आपको हमारे आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद।