हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नए आर्टिकल में दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि सिटी यूनियन बैंक के शेयर पिछले कई वर्षों में काफी ज्यादा उठा पटक के बाद 8% से भी ज्यादा नीचे गिरे हैं फिलहाल इस वर्ष यूनियन बैंक के शेयर अपने निकले स्तर पर हैं लेकिन अभी यूनियन बैंक के शेयर शानदार रिकवरी कर सकते हैं ऐसे आसार निवेशकों को देखने को मिल रहे हैं, ऐसे में यदि आप इस शेर के अंदर निवेश करना चाहते हैं तो इस ICICI के मुताबिक या एक अच्छा मौका है इस मौके पर आप इस शेयर के अंदर निवेश करके 27 प्रतिशत से भी ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं 28 मार्च को बीएससी पर इस शेयर में हमें 1.88 की बढ़त देखने को मिली इसके साथ बाजार 157.15 पर बंद हुआ
कितने भाव City Union Bank का शेयर?
आज की सिटी यूनियन बैंक से जुड़ी ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। बैंक ने वित्त वर्ष 2025 में 12-14% और 2026 में 15-16% ग्रोथ का अनुमान लगाया है। खास बात ये है कि बैंक ने Newgen Loan Origination System (LOS) लॉन्च कर दिया है, जिससे सभी रिटेल और एमएसएमई लोन अब डिजिटल हो गए हैं पहले जहां क्रेडिट प्रोसेसिंग, वेरिफिकेशन और एसेसमेंट में काफी समय लगता था, वहीं अब ये सब कुछ तेज़ी से और आसानी से हो रहा है। इसका सीधा फायदा बैंक की ब्रांच और अंडरराइटिंग कैपेसिटी को मिला है, जिससे शेयर का वॉल्यूम भी बढ़ेगा और लीड्स की क्वालिटी में सुधार होगा।
अगर हम बैंक की नजर से बात करें तो मीडियम टर्म में ऑटोमेटिक अप्रूवल रेशन इस बार 15 से 20% से बढ़कर 35 से 40% तक जा सकता है इस शानदार अपग्रेड को देखते हुए ICICI सिक्योरिटीज ने भी निवेश को को पॉजिटिव रुख दिया है, ऐसे में आप सभी संकेत को देखते हुए और अपनी इच्छा के अनुसार इस सिटी यूनियन बैंक के शेयर में निवेश करने का फैसला ले सकते हैं।
पिछले साल कैसी थी इस शेयर की चाल
अगर हम सिटी यूनियन बैंक के पिछले वर्ष के शेयर के आंकड़ों को देखें तो हमें देखने को मिलता है कि पिछले साल 6 महीने में करीब यहां से 44% तक मजबूत हुआ था पिछले साल 4 जून 2024 को इस शेयर की कीमत 130. 70 रुपए था जो पिछले वर्ष का सबसे निचला स्तर भी था दिसंबर 2024 में इस शहर की कीमत बढ़ाकर 187.57 रुपए पर पहुंच गया जो 2024 का हाय रिकॉर्ड आफ्टर भी था इस वक्त सिटी यूनियन बैंक के इस शेयर के कीमत के बारे में बात करें तो यह 16% से अधिक डाउन साइड में है यह आपके लिए एक अच्छा अपॉर्चुनिटी है इस वक्त यदि आप इस शेयर के अंदर निवेश करते हैं तो आने वाले समय में आपको मुनाफा होने की संभावना है
आने वाले समय में 35 से 40 फ़ीसदी का हो सकता है फायदा
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी अपडेट को पढ़ने के बाद यदि आप यूनियन बैंक के इस शेयर के अंदर निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा अपडेट है आप अपनी सूझबूझ और इच्छा के अनुसार इसमें निवेश करने का फैसला ले सकते हैं आगामी समय में इस शेयर की कीमत 35 से 40% तक बढ़ सकती है और ऐसी सिचुएशन में आपको तगड़ा मुनाफा देखने को मिल सकता है।
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले