हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस खास आर्टिकल में आज हम बात करने वाले हैं टाटा स्टील के शेयर को लेकर आई ताजा रिपोर्ट और ब्रोकरेज हाउसेज़ की राय के बारे में जिसने बाजार में हलचल मचा दी है दोस्तों जब भी टाटा ग्रुप की कोई कंपनी किसी बड़े ट्रांसफॉर्मेशन या रणनीतिक बदलाव की बात करती है तो निवेशकों की नजरें उसी पर टिक जाती हैं टाटा स्टील के ताजा अपडेट में यह साफ तौर पर कहा गया है कि उनकी नीदरलैंड यूनिट एक मेगा ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम पर काम कर रही है इस कार्यक्रम के जरिए कंपनी लॉन्ग टर्म कॉम्पिटिटिवनेस बढ़ाने और ग्रीन स्टील की दिशा में ठोस कदम उठाने की कोशिश कर रही है यही नहीं कंपनी अपनी लागत को घटाने और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने पर भी जोर दे रही है जिससे इसका सीधा असर शेयर प्राइस पर देखने को मिल सकता है यदि आप इन सभी जानकारी में दिलचस्पी रखते हैं तो आप हमारे आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें यहां आपको सभी जानकारी विस्तार पूर्वक देखने को मिलेगी
ब्रोकरेज फर्मों की राय में अंतर
दोस्तों टाटा स्टील के शेयर को लेकर अलग अलग ब्रोकरेज फर्मों की राय सामने आई है और यह अपने आप में दिलचस्प है कि किसका नजरिया कितना पॉजिटिव और कितना निगेटिव है जेपी मॉर्गन ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 180 रुपये बताया है यानी मौजूदा स्तर से लगभग 35% तक की बढ़त संभव मानी जा रही है वहीं मोतीलाल ओसवाल का नजरिया थोड़ा सतर्क है उन्होंने इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट 140 रुपये रखा है मैक्वेरी ने जहां आउटपरफॉर्म का टैग दिया है वहीं CLSA ने थोड़ी रुककर सोचने की सलाह दी है और होल्ड की रेटिंग दी है सिटी जैसी ब्रोकरेज फर्म ने इसे सेल की रेटिंग देते हुए सिर्फ 115 रुपये का टारगेट दिया है ऐसे में यह देखना बेहद जरूरी हो जाता है कि आप किस नजरिए से निवेश को देखना चाहते हैं तेजी के नजरिए से या सावधानी के साथ
शेयर प्राइस में दिखी हलचल
दोस्तों जब किसी शेयर को लेकर एक साथ कई रिपोर्ट्स सामने आती हैं तो उसका सीधा असर शेयर प्राइस पर पड़ता है ऐसा ही कुछ टाटा स्टील के साथ भी हुआ है रिपोर्ट्स आने के बाद कंपनी के शेयर में लगभग 6 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली और यह 133.45 रुपये तक जा पहुंचा बाजार की चाल और ब्रोकरेज हाउसेज़ की राय के मुताबिक अगर कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स को सही समय पर पूरा करती है और लागत में वाकई 50 करोड़ यूरो सालाना की बचत होती है तो यह शेयर आने वाले दिनों में काफी दमदार प्रदर्शन कर सकता है इस ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए कंपनी अपने प्रोडक्शन को ज्यादा ऑटोमेटेड और लागत कुशल बनाना चाहती है जिससे इसका मुनाफा बढ़ेगा और शेयरहोल्डर्स को सीधा फायदा मिलेगा
निवेश से पहले सोचें और समझें
दोस्तों किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले जरूरी है कि हम सिर्फ एक तरफा रिपोर्ट या तेजी देखकर फैसला न लें टाटा स्टील जैसी कंपनियां लंबे समय तक स्थिर रिटर्न देती हैं लेकिन उनमें उतार चढ़ाव भी खूब रहता है अलग अलग ब्रोकरेज फर्मों की राय बाजार की स्थिति और खुद कंपनी की भविष्य की रणनीति इन सबको ध्यान में रखकर ही निवेश का फैसला लेना बेहतर होता है अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं और आपको कंपनी की ट्रांसफॉर्मेशन योजना पर भरोसा है तो आप इसमें अपनी रणनीति के अनुसार कदम बढ़ा सकते हैं लेकिन अगर आप शॉर्ट टर्म मुनाफे की सोच रखते हैं तो थोड़ा रुकना और रिपोर्ट्स को और अच्छे से समझना आपके लिए ज्यादा सही रहेगा दोस्तों यदि आपका हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने मित्रों के और साथियों के पास जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद।