हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे HAL यानी Hindustan Aeronautics Limited के शेयरों में आई बड़ी तेजी के बारे में जिसने हाल ही में निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है देश की प्रमुख एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी HAL एक बार फिर शेयर बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है इस हफ्ते HAL के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखने को मिली है और इसका कारण है GE Aerospace द्वारा HAL को पहली F404 इंजन की डिलीवरी इस इंजन की डिलीवरी को एक अहम उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि इससे न केवल HAL की प्रोडक्शन क्षमता को बल मिलेगा बल्कि यह भारत की डिफेंस इंडस्ट्री को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या डिफेंस सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में रुचि रखते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम हो सकती है आप हमारे आज के इस आर्टिकल को सुरु से लेकर अंत तक पूरा पढ़े।
GE Aerospace की डिलीवरी से बढ़ा भरोसा
GE Aerospace ने HAL को जो इंजन डिलीवर किया है वह भारत सरकार के उस सौदे का हिस्सा है जिसमें 99 F404-IN20 इंजन की आपूर्ति की जानी है यह इंजन HAL द्वारा बनाए जा रहे तेजस एलसीए Mark 1A फाइटर जेट में इस्तेमाल होंगे इस डिलीवरी ने न सिर्फ HAL के प्रोजेक्ट्स की विश्वसनीयता को बढ़ाया है बल्कि निवेशकों के बीच कंपनी की भविष्य की ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट भी पैदा किया है यदि आप देख रहे हैं कि किस स्टॉक में लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना है तो HAL एक बार फिर से चर्चा में आ गया है
अमेरिका का होगा दौरा अगले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का | Global News Updates – Read More
तेजस प्रोजेक्ट को मिली नई रफ्तार
F404 इंजन की डिलीवरी के साथ ही भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस प्रोजेक्ट को भी नई रफ्तार मिल गई है HAL पहले ही तेजस की 83 यूनिट्स के निर्माण के लिए सरकार से अनुबंध कर चुका है और अब GE द्वारा इंजनों की समय पर डिलीवरी इस प्रोजेक्ट को समय से पूरा करने में मदद करेगी इससे HAL की क्रेडिबिलिटी बढ़ेगी और आने वाले समय में कंपनी को और अधिक डिफेंस ऑर्डर मिलने की संभावना प्रबल हो जाती है
निवेशकों का भरोसा बढ़ा
शेयर बाजार में किसी भी कंपनी के लिए निवेशकों का भरोसा सबसे बड़ी ताकत होती है HAL के शेयरों में आई यह तेजी इस बात का संकेत है कि निवेशक कंपनी के फंडामेंटल्स को लेकर आश्वस्त हैं विशेषज्ञों की मानें तो HAL का लंबा टर्म पॉजिटिव दिख रहा है और कंपनी को अगले कुछ वर्षों में लगातार डिफेंस ऑर्डर मिलते रहने की संभावना है यदि आप डिफेंस सेक्टर में सुरक्षित और ग्रोथ ओरिएंटेड निवेश की तलाश में हैं तो HAL एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर कर सामने आ रहा है
क्या करें निवेशक
यदि आप इस समय शेयर बाजार में निवेश की योजना बना रहे हैं तो HAL जैसे स्टॉक्स पर ध्यान देना चाहिए जो ना केवल सरकार की प्राथमिकता में हैं बल्कि जिनका रोल देश की रणनीतिक योजनाओं में भी अहम है HAL की बैलेंस शीट मजबूत है ऑर्डर बुक भारी है और भविष्य की ग्रोथ स्टोरी भी काफी आकर्षक दिख रही है ऐसे में छोटे से लेकर मध्यम अवधि के निवेशक इस स्टॉक पर नजर बनाए रख सकते हैं हालांकि कोई भी निवेश करने से पहले वित्तीय सलाह जरूर लें
HAL जैसे पब्लिक सेक्टर जेम को नई उड़ान
GE Aerospace द्वारा HAL को F404 इंजन की डिलीवरी न केवल डिफेंस प्रोडक्शन के क्षेत्र में भारत की ताकत को दर्शाती है बल्कि HAL जैसे पब्लिक सेक्टर जेम को नई उड़ान भी देती है शेयर बाजार में यह स्टॉक एक बार फिर चर्चा में है और विशेषज्ञ इसे लॉन्ग टर्म के लिए एक मजबूत पिक मान रहे हैं ऐसे में यदि आप डिफेंस सेक्टर में निवेश की संभावनाएं तलाश रहे हैं तो HAL को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए यदि आपको हमारी आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद