हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Wipro कंपनी के चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों के बारे में जो उम्मीद से कमजोर रहे हैं इसके साथ ही जानेंगे कि देश के टॉप ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक को लेकर क्या रणनीति सुझा रहे हैं और निवेशकों के लिए आगे का रास्ता क्या हो सकता है यदि आप सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें
देश की दिग्गज आईटी कंपनी Wipro ने वित्त वर्ष 2024 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जो मार्केट एक्सपर्ट्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों ही अपेक्षाओं से नीचे रहे जिससे निवेशकों के बीच हलचल मच गई है शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में कंपनी का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ और मार्केट में इसके प्रति रुझान थोड़ा मंद होता दिखा
Wipro Q4 Results क्या रहे मुख्य आंकड़े
दोस्तो मार्च तिमाही में Wipro का नेट प्रॉफिट 2870 करोड़ रुपये रहा जो कि पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी गिरावट को दर्शाता है कंपनी का रेवेन्यू 23200 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जो कि साल दर साल आधार पर मामूली गिरावट को दिखाता है कंपनी के IT सर्विस सेगमेंट में भी सीमित ग्रोथ रही और वॉल्यूम ग्रोथ में भी सुस्ती दर्ज की गई
बता दें दोस्तों की Wipro मैनेजमेंट का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और क्लाइंट की ओर से बजट में कटौती की वजह से कंपनी की ग्रोथ पर असर पड़ा है हालांकि कंपनी आने वाले क्वार्टर्स में रिकवरी की उम्मीद जता रही है और Cost Efficiency व New Age Services पर फोकस कर रही है
ब्रोकरेज हाउस की राय क्या है एक्सपर्ट्स की रणनीति
Jefferies ने Wipro पर Hold की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस ₹470 तय किया है उनका कहना है कि कंपनी को मैक्रो चैलेंजेस का सामना करना पड़ रहा है और निकट भविष्य में बड़ा उछाल देखने की संभावना कम है Motilal Oswal ने भी Wipro को लेकर Neutral रुख बनाए रखा है उनका टारगेट ₹455 है वे मानते हैं कि कंपनी के डील क्लोजर में देरी और वॉल्यूम ग्रोथ में ठहराव निवेशकों के लिए चिंता का विषय है ICICI Securities ने Wipro पर Reduce की सलाह दी है और टारगेट प्राइस ₹440 रखा है उनका मानना है कि कंपनी को अपने इंटरनल ऑपरेशन्स में सुधार की जरूरत है और फिलहाल मार्जिन प्रेशर भी बना हुआ है
GE Aerospace ने शुरू कि तेजस के F404-IN20 इंजन कि Delivery | HAL Share 4% का उछाल – Read More
क्या करें निवेशक
अगर आप Wipro में निवेश करने की सोच रहे हैं तो अभी जल्दबाज़ी करना ठीक नहीं होगा कमजोर नतीजों और अनिश्चित ग्लोबल वातावरण को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस फिलहाल सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं यदि आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं तो गिरावट के समय खरीदारी एक अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन उसके लिए कंपनी के आगे के संकेतों पर ध्यान देना जरूरी है
अन्य आईटी स्टॉक्स के मुकाबले Wipro की स्थिति कैसी है
जब हम Wipro की तुलना Infosys TCS या HCL Tech जैसे अन्य प्रमुख आईटी कंपनियों से करते हैं तो यह स्पष्ट होता है कि Wipro की ग्रोथ रेट फिलहाल थोड़ी सुस्त है हाल ही में Infosys और HCL Tech ने अपने नतीजों में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन दिखाया है जिससे निवेशकों का विश्वास उन कंपनियों की ओर थोड़ा और झुका है यह समय है जब Wipro को अपनी रणनीतियों में और मजबूती लानी होगी ताकि वह प्रतिस्पर्धा में खुद को स्थिर रख सके और निवेशकों का भरोसा फिर से जीत सके
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
शेयर में अच्छा मूवमेंट देखने को मिल सकता है
Wipro के Q4 रिजल्ट्स ने मार्केट की उम्मीदों को झटका जरूर दिया है लेकिन कंपनी के पास रिकवरी की संभावना भी मौजूद है यदि कंपनी अपनी स्ट्रैटेजी पर मजबूती से काम करती है और आने वाले क्वार्टर्स में ऑर्डर बुक को बेहतर बनाती है तो शेयर में अच्छा मूवमेंट देखने को मिल सकता है निवेशकों को अभी सतर्क रहकर ही कदम बढ़ाना चाहिए और ब्रोकरेज हाउस की सलाह को गंभीरता से लेना चाहिए यदि आपको हमारी आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद