हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे फार्मा सेक्टर की जानी मानी कंपनी Lupin के शेयरों में आई हल्की तेजी के बारे में जो कि अमेरिका की अदालत से एक बड़ा झटका मिलने के बावजूद देखने को मिली है दोस्तों अगर आप इस खबर से जुड़ी सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो कृपया इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि इस फैसले का असर कंपनी के आगे के प्रदर्शन पर क्या होगा और निवेशकों को अब क्या सोचना चाहिए दोस्तों शेयर बाजार में जब कोई फार्मा कंपनी विदेशों में कानूनी मामले में फंसती है तो उसका असर उसके शेयर पर तुरंत दिखता है लेकिन Lupin के साथ कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है जो निवेशकों के लिए दिलचस्प हो सकता है तो चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं
Us की अदालत का फैसला और Lupin पर असर
दोस्तों अमेरिका की अदालत ने Lupin के खिलाफ एक नकारात्मक फैसला सुनाया है जो उसकी दवा Suprax से जुड़ा है कोर्ट ने Mylan कंपनी को इसमें राहत दी है जिससे Lupin को नुकसान हो सकता है क्योंकि Suprax उसकी अहम दवाओं में से एक है और इसका अमेरिका में अच्छा खासा बाजार है दोस्तों हालांकि इस फैसले के बाद भी Lupin के शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है जिससे साफ होता है कि लोगों को कंपनी की लंबी अवधि की रणनीति और बाकी दवाओं पर भरोसा है दोस्तों कई बार कानूनी फैसले कंपनियों के मुनाफे पर असर डालते हैं लेकिन Lupin ने अपने दवा उत्पादों की संख्या बढ़ा ली है जिससे एक ही दवा पर निर्भरता कम हो गई है और यही बात इसे मजबूत बनाती है
IDFC First Bank जुटाएगा Investors से 7500 करोड़ रुपए | IDFC First Bank News Updates – Read More
शेयर की चाल और लोगों की रुचि
सोमवार के बाजार में Lupin के शेयरों में हल्की तेजी देखी गई और यह 1 प्रतिशत से ऊपर जाकर 1590 रुपये के करीब पहुंच गया दोस्तों यह बढ़त तब आई जब अमेरिका की अदालत ने कंपनी के खिलाफ फैसला दिया जिससे यह दिखता है कि बाजार को Lupin की बुनियादी ताकत पर भरोसा है और लोग इसे खरीदने का मौका मान रहे हैं दोस्तों Lupin का शेयर पहले ही इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुका है और एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कंपनी आने वाले समय में अपनी बाकी दवाओं में भी अच्छा काम करती रही तो शेयर और ऊपर जा सकता है दोस्तों इस समय फार्मा सेक्टर पर सबकी नजर है और Lupin का यह मजबूत प्रदर्शन बाकी कंपनियों के लिए एक उदाहरण बन सकता ह
विशेषज्ञों की राय और कीमत
बता दें दोस्तों कई बड़े एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज कंपनियों ने Lupin को लेकर अपनी राय दी है और ज्यादातर ने इसे रखने या खरीदने की सलाह दी है दोस्तों Emkay Global ने Lupin के लिए 1750 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है जो मौजूदा कीमत से करीब 10 प्रतिशत ऊपर है वहीं Motilal Oswal का कहना है कि Lupin के पास मजबूत दवा पोर्टफोलियो है और अमेरिका में इसकी पकड़ भविष्य में और मजबूत हो सकती है दोस्तों जानकार मानते हैं कि कोर्ट का फैसला सिर्फ थोड़े समय तक असर करेगा लेकिन कंपनी का भविष्य अच्छा है दोस्तों ऐसे में अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह राय आपके लिए फायदेमंद हो सकती है
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
निवेशकों के लिए क्या करें और क्या न करें
दोस्तों अगर आपने पहले ही Lupin में पैसा लगाया है तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कंपनी का व्यापार काफी बड़ा है और सिर्फ एक फैसले से इसका नुकसान नहीं होगा दोस्तों वहीं अगर आप अभी निवेश करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुककर बाजार की चाल को समझना ठीक रहेगा दोस्तों Lupin का पिछला प्रदर्शन अच्छा रहा है और इसकी रिसर्च टीम भी मजबूत है जिससे आने वाले समय में कंपनी और नई दवाएं लाकर अपनी पकड़ और बढ़ा सकती है दोस्तों ऐसे में यह शेयर उन लोगों के लिए बढ़िया हो सकता है जो सोच-समझकर और लंबे समय के लिए निवेश करते हैं यदि आपको हमारी आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद