हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नए आर्टिकल में आज हम बात करेंगे देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक HDFC Bank के जबरदस्त चौथी तिमाही नतीजों के बारे में दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही कंपनियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि यही तिमाही पूरे वर्ष की दिशा और डिलीवरी को दर्शाती है और HDFC बैंक ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह क्यों देश का सबसे भरोसेमंद बैंक बना हुआ है चौथी तिमाही में बैंक ने लगभग 17616 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है और इसके साथ ही एक मजबूत ग्रोथ ट्रेंड भी दिखाया है इन नतीजों के बाद बाजार में बैंक के शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली है और निवेशकों का आत्मविश्वास भी पहले से और मजबूत हुआ है इस आर्टिकल में हम HDFC बैंक की इनकम से लेकर डिविडेंड तक सभी पहलुओं पर बात करेंगे
HDFC Bank Profit and Revenue
HDFC बैंक के मार्च तिमाही के नतीजे इस बात का संकेत देते हैं कि बैंक अपने ऑपरेशनल फ्रेमवर्क को लेकर काफी मजबूत स्थिति में है इस तिमाही में बैंक ने 17616 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है जो सालाना आधार पर लगभग 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है हालांकि इसकी कुल आय में थोड़ी सी गिरावट आई है जो लगभग 89487 करोड़ रुपये रही लेकिन इसके बावजूद बैंक ने शुद्ध ब्याज आय में करीब 10 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है जो लगभग 32066 करोड़ रुपये रही यह आंकड़ा यह बताता है कि बैंक ने अपने कोर बिजनेस को काफी अच्छी तरह से संभाला है इसके अलावा बैंक के अन्य ऑपरेटिंग पैरामीटर जैसे कि प्रावधान और खर्च भी कंट्रोल में रहे हैं जिससे बैंक की प्रोफिटेबिलिटी बनी रही
Indusind Bank में 6% कि गिरावट कारण बनी दूसरी ऑडिट | Induslnd bank news updates – Read More
Asset Quality और Dividend की स्थिति
बैंक की सबसे खास बात यह रही कि इसकी एसेट क्वालिटी यानी खराब लोन की स्थिति भी पहले से बेहतर हुई है इस तिमाही में ग्रॉस एनपीए 1.33 प्रतिशत और नेट एनपीए 0.33 प्रतिशत रहा है जो कि बीते वर्षों की तुलना में काफी बेहतर है इससे यह स्पष्ट है कि बैंक की लोन रिकवरी और रिस्क मैनेजमेंट रणनीति काफी कारगर रही है इसके अलावा HDFC बैंक ने अपने शेयरधारकों को खुश करते हुए 22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है यह डिविडेंड बैंक के निवेशकों के लिए अतिरिक्त लाभ लेकर आया है साथ ही इससे निवेशकों का बैंक पर भरोसा और गहरा हुआ है
Expansion और Growth की रफ्तार
HDFC बैंक सिर्फ प्रोफिट और बैलेंस शीट में ही मजबूत नहीं है बल्कि इसका ग्रोथ प्लान और नेटवर्क एक्सपेंशन भी काबिले तारीफ है इस तिमाही में बैंक ने पूरे देश में 717 नई ब्रांचें खोली हैं और अब इसकी कुल शाखाएं 9400 के पार पहुंच चुकी हैं इसके अलावा बैंक ने अपने रिटेल लोन सेगमेंट में लगभग 9 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है जबकि कमर्शियल और रूरल बैंकिंग सेगमेंट में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है वहीं कॉर्पोरेट और होलसेल लोन सेगमेंट में लगभग 3.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है ये सभी आंकड़े यह दर्शाते हैं कि बैंक सभी सेगमेंट में बैलेंस बनाकर आगे बढ़ रहा है
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
क्या करें Investors अब
अब सवाल उठता है कि क्या HDFC बैंक में निवेश करना चाहिए दोस्तों अगर आप एक ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं जो दीर्घकालिक रूप से ग्रोथ दे सकता है तो HDFC बैंक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है पिछले एक साल में बैंक ने 26 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है जो कि निफ्टी और बैंक निफ्टी से कहीं बेहतर है बैंक के फंडामेंटल मजबूत हैं एसेट क्वालिटी बेहतर है और डिविडेंड भी अच्छा है साथ ही इसके शेयर वर्तमान में FY27 के अनुमानित बुक वैल्यू के लगभग 2 गुने पर ट्रेड कर रहे हैं जो ICICI बैंक जैसे अन्य बैंकों की तुलना में सस्ते हैं इसलिए अगर आप लॉन्ग टर्म इनवेस्टर हैं तो यह समय HDFC बैंक में एंट्री करने का हो सकता है
दोस्तो कुल मिलाकर HDFC बैंक ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह क्यों देश का सबसे भरोसेमंद प्राइवेट बैंक है चाहे बात हो प्रॉफिट की या एसेट क्वालिटी की या फिर ब्रांच एक्सपेंशन की बैंक ने हर पहलू पर मजबूती से प्रदर्शन किया है अगर आप किसी ऐसे शेयर की तलाश में हैं जिसमें स्थिरता ग्रोथ और भरोसा हो तो HDFC बैंक आपके पोर्टफोलियो में जरूर होना चाहिए इस आर्टिकल में हमने आपको हर जरूरी जानकारी दी है जिससे आप खुद फैसला कर सकें कि यह बैंक आपके निवेश के लिए कितना उपयुक्त है यदि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही तो इसे अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद।