Syngene International के तिमाही नतीजों के बारे में इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें हम विस्तार से जानेंगे कि क्यों कंपनी के कमजोर नतीजे और निराशाजनक आउटलुक ने निवेशकों को परेशान कर दिया और शेयर 12% तक लुढ़क गया Syngene International एक जानी मानी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है और इसके नतीजे हमेशा निवेशकों की नजर में रहते हैं
लेकिन इस बार मार्च तिमाही के नतीजों ने बाजार को काफी निराश किया है दोस्तों कंपनी का शुद्ध लाभ 6 प्रतिशत गिरकर 168 करोड़ रुपये रह गया है जो पिछले साल इसी तिमाही में 179 करोड़ रुपये था इतना ही नहीं कंपनी का कुल रेवेन्यू भी केवल 4 प्रतिशत बढ़कर 994 करोड़ रुपये ही पहुंच पाया जो कि मार्केट की उम्मीद से काफी कम था ये आंकड़े ऐसे वक्त में सामने आए हैं जब निवेशक उम्मीद कर रहे थे कि कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू दोनों ही मजबूत रहेंगे ऐसे में यह गिरावट एक बड़ा झटका साबित हुई
Syngene International FY26 Outlook
Syngene ने जब FY26 का आउटलुक प्रस्तुत किया तो उसमें जो बातें सामने आईं वो निवेशकों के लिए और भी निराशाजनक थीं दोस्तों कंपनी ने संकेत दिए कि आने वाले वित्तीय वर्षों में विकास दर सीमित रहेगी और बाजार में प्रतिस्पर्धा और वैश्विक चुनौतियों के चलते कंपनी को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है खासकर फार्मा और बायोटेक सेक्टर में जहां कंपनियों को लगातार नई तकनीकों और रिसर्च में निवेश करना होता है वहां ग्रोथ धीमी होने की बात करना निवेशकों को डरा देता है इसके साथ ही FY25 के लिए भी कोई बहुत मजबूत संकेत नहीं दिए गए हैं जिससे बाजार में यह धारणा बन गई है कि कंपनी आने वाले समय में भी वैसी ग्रोथ नहीं दिखा पाएगी जैसी पहले उम्मीद थी इसी वजह से शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली और निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी
Adani Energy Solutions Q4 Results में Profit 87% और Income 36% कि बढ़त – Read More
Brokerage Reports में आई सतर्कता
अब बात करें ब्रोकरेज फर्म्स की तो उनमें से कई ने इस तिमाही के नतीजों के बाद Syngene International को लेकर अपनी रेटिंग में सतर्कता बरती है दोस्तों ICICI Securities ने कहा है कि कंपनी के नतीजे निराशाजनक हैं और आउटलुक कमजोर होने के चलते स्टॉक पर फिलहाल ‘Hold’ की रेटिंग दी जाती है
वहीं कुछ अन्य ब्रोकरेज हाउस ने भी कंपनी के टारगेट प्राइस में कटौती की है हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि कंपनी के पास लंबे समय में ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं हैं लेकिन इसके लिए कंपनी को अपने R&D खर्चों में इजाफा करना होगा और नए मार्केट्स में खुद को बेहतर तरीके से स्थापित करना होगा कुल मिलाकर एक्सपर्ट्स फिलहाल इस स्टॉक को लेकर उतने पॉजिटिव नहीं दिख रहे हैं जितने पहले हुआ करते थे जिससे आम निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
क्या करें निवेशक
अब सबसे अहम सवाल यही है कि जिन लोगों ने पहले से इस स्टॉक में निवेश किया हुआ है या जो निवेश करने की सोच रहे हैं उन्हें क्या करना चाहिए दोस्तों अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं और कंपनी की तकनीकी ताकत और रिसर्च कैपेसिटी पर भरोसा रखते हैं तो थोड़ा इंतजार किया जा सकता है क्योंकि भविष्य में अगर कंपनी अपने कारोबार को सही दिशा देती है तो रिटर्न मिलने के मौके फिर बन सकते हैं लेकिन अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है
क्योंकि फिलहाल यह स्टॉक बाजार की धारणा के मुताबिक कमजोर प्रदर्शन कर रहा है स्टॉक मार्केट में जल्दबाजी से नुकसान ही होता है इसलिए अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही कोई बड़ा निर्णय लें ताकि आप अपने निवेश को सुरक्षित रख सकें यदि यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुई तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद।