हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उन प्रमुख कंपनियों के बारे में जिन पर 7 अप्रैल को शेयर बाजार में सभी की निगाहें टिकी रहने वाली हैं अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं या फिर बाजार से जुड़े ट्रेंड्स को समझना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि दोस्तों जब बाजार किसी खास कंपनी की गतिविधियों पर ध्यान देता है तो वहां प्राइस मूवमेंट के मौके भी बनते हैं चलिए अब बिना देरी के जानते हैं आज के टॉप स्टॉक्स कौन कौन से हैं और उनके पीछे की वजह क्या है चलिए असज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी जानकारियों को जानते हैं।
IndusInd Bank के नतीजों पर टिकी रहेगी नजर
दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं इंडसइंड बैंक की जो कि देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक है इस बैंक ने हाल ही में मार्च तिमाही के अपने शुरुआती आंकड़े जारी किए हैं जिनसे बैंक के प्रदर्शन का अच्छा खासा अंदाजा लगाया जा सकता है बैंक का कुल लोन पोर्टफोलियो ₹3.47 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है जो कि पिछली तिमाही के मुकाबले 4.5% की बढ़त दर्शाता है बैंक की कुल डिपॉजिट्स ₹4.11 लाख करोड़ तक पहुंच गई हैं और यह सालाना आधार पर 14.4% की बढ़त दिखा रही हैं हालांकि बैंक का CASA रेशियो थोड़ा गिरकर 38.4% हो गया है कुल मिलाकर बैंक की ग्रोथ स्थिर और सकारात्मक नजर आ रही है इसलिए दोस्तों इस पर नज़र जरूर रखें
Bajaj Housing Finance का ग्रोथ ट्रैक
अब बात करते हैं बजाज हाउसिंग फाइनेंस की जो कि हाउसिंग लोन और प्रॉपर्टी से जुड़े फाइनेंसिंग में एक मजबूत नाम बन चुका है दोस्तों इस तिमाही में कंपनी ने ₹14,250 करोड़ के नए लोन बांटे हैं जो पिछले साल की तुलना में 25% ज्यादा है इसका सीधा मतलब यह है कि कंपनी की लोन डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है कंपनी का कुल बिजनेस यानी AUM अब ₹1.14 लाख करोड़ और लोन बुक ₹99,500 करोड़ तक पहुंच गई है यह इस बात का संकेत है कि कंपनी बाजार में तेजी से अपनी पकड़ बना रही है और निवेशकों को इससे अच्छे रिटर्न की उम्मीद हो सकती है
जल्द जारी होंगा TCS Company के Result – Read More
AstraZeneca को मिली कैंसर दवा की इम्पोर्ट परमिशन
फार्मा सेक्टर में AstraZeneca Pharma का नाम काफी बड़ा है और अब दोस्तों इस कंपनी को भारत सरकार से एक महत्वपूर्ण अनुमति मिली है कंपनी को अपनी खास दवा Tagrisso को भारत में इम्पोर्ट और मार्केट करने की इजाजत मिल गई है यह दवा लंग कैंसर के गंभीर इलाज में इस्तेमाल की जाती है और इसके अच्छे नतीजे देखे गए हैं इस इजाजत से कंपनी की बिक्री में तेजी आने की संभावना है और इसलिए निवेशकों को आज AstraZeneca के स्टॉक पर नजर रखनी चाहिए
Godrej Properties का नया बड़ा प्रोजेक्ट
दोस्तों रियल एस्टेट सेक्टर की बड़ी कंपनी Godrej Properties ने मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक नया रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया है यह प्रोजेक्ट करीब 4.4 लाख स्क्वायर फीट में फैला होगा और इससे ₹1,350 करोड़ की बुकिंग वैल्यू मिलने की उम्मीद है कंपनी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है जिससे उसकी ग्रोथ और मुनाफे पर सकारात्मक असर पड़ सकता है रियल एस्टेट में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों को इस पर ध्यान देना चाहिए
Tata Motors को अमेरिका से झटका
अब बात करते हैं ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Tata Motors की जिसे अमेरिका से एक झटका लगा है कंपनी की यूनिट Jaguar Land Rover ने अप्रैल महीने में अमेरिका के लिए गाड़ियों की डिलीवरी रोक दी है ऐसा कुछ रेग्युलेशन और टैरिफ से जुड़ी दिक्कतों के चलते हुआ है दोस्तों अमेरिका Tata Motors के लिए एक बड़ा मार्केट है इसलिए इस रोक से बिक्री और रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है यह खबर स्टॉक को प्रभावित कर सकती है इसलिए निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए
Yes Bank और Nykaa में दिख सकती है हलचल
Yes Bank और Nykaa दोनों कंपनियां इन दिनों निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं दोस्तों Yes Bank ने बीते सालों में अपने ऊपर से संकट को काफी हद तक हटाया है और अब उसकी रणनीति में सुधार दिख रहा है वहीं Nykaa ब्यूटी और फैशन मार्केट में नई योजनाएं लाकर अपने यूजर्स को आकर्षित कर रही है इसलिए आज के दिन दोनों कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है
किन कंपनियों पर रहेगी खास नजर
दोस्तों आज यानी 7 अप्रैल को बाजार में कुछ प्रमुख कंपनियों जैसे कि IndusInd Bank Bajaj Housing Finance AstraZeneca Pharma Godrej Properties Tata Motors Yes Bank और Nykaa पर खास नजर रहेगी ये सभी कंपनियां अपने अपने सेक्टर में बड़ी भूमिका निभा रही हैं और उनके हालिया फैसले व खबरें स्टॉक्स में तेजी या गिरावट ला सकती हैं अगर आप इनमें से किसी भी स्टॉक पर विचार कर रहे हैं तो दोस्तों हमेशा पूरी जानकारी लेकर ही निर्णय लें और अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ें अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिक्ल पसन्द आया तो आप इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर जरूर करें।
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले













