All Candlestick Patterns PDF

All Candlestick Patterns PDF Download | Free Candlestick & Chart Patterns PDF Download

Candlestick Patterns क्या होता है कैसे काम करता है और कौन से मुख्य पैटर्न होते हैं जो हर Trader को जरूर पता होने चाहिए इसलिए दोस्तों पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें ताकि आप भी Trading में Smart फैसले ले सकें और अच्छा मुनाफा कमा सकें जो लोग शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करने जा रहे हैं उनके लिए Candlestick Patterns ट्रेंड के बारे में जानना बेहद जरूरी बात है।

What Is Candlestick Pattern In Hindi | कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है

दोस्तों सबसे पहले तो आपको यह जानना जरूरी है कि Candlestick Patterns एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए हम बाजार की चाल को आसानी से पढ़ सकते हैं जब भी कोई स्टॉक ऊपर या नीचे जाता है तो उसका एक ग्राफिकल फॉर्म बनता है जिसे हम Candlestick कहते हैं इस Candle में चार मुख्य हिस्से होते हैं Open High Low और Close ये चारों चीजें हमें यह बताती हैं कि दिन में स्टॉक ने कहां से शुरुआत की कहां तक ऊपर गया कहां नीचे गिरा और आखिरकार कहां बंद हुआ दोस्तों हर कैंडल का रंग और आकार हमें अलग अलग तरह के संकेत देता है

Hammer Candlestick Pattern In Hindi | हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न – Read More

जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में स्टॉक ऊपर जाएगा या नीचे अगर आप कैंडल को सही तरीके से पढ़ना सीख गए तो समझिए ट्रेडिंग का आधा खेल आपने जीत लिया इसलिए दोस्तों Candlestick Patterns को हल्के में बिल्कुल न लें और इसे गहराई से समझने की कोशिश करें तभी आप बाजार में टिक पाएंगे

Main Candlestick Patterns In Hindi | मुख्य कैंडलस्टिक पैटर्न्स जो आपको जानने चाहिए

अब दोस्तों बात करते हैं उन खास कैंडलस्टिक पैटर्न्स की जो हर नए और पुराने ट्रेडर को जानने जरूरी हैं सबसे पहले आता है बुलिश एंगुल्फिंग पैटर्न जब कोई छोटा लाल कैंडल एक बड़े हरे कैंडल द्वारा पूरी तरह निगल लिया जाता है तो यह संकेत देता है कि अब तेजी आने वाली है वहीं बेयरिश एंगुल्फिंग पैटर्न इसका उल्टा होता है यानी मंदी का संकेत देता है इसके अलावा डोजी पैटर्न भी बेहद महत्वपूर्ण है जो बताता है कि बाजार में अनिश्चितता है और कोई भी दिशा पकड़ सकता है दोस्तों हैमर और शूटींग स्टार जैसे पैटर्न भी बाजार की दिशा का इशारा करते हैं अगर इन सभी पैटर्न्स को आप सही तरीके से पहचानना और समझना सीख लें तो आप सही समय पर एंट्री और एग्जिट कर सकते हैं और नुकसान से बच सकते हैं इसलिए दोस्तों जब भी आप चार्ट देखें तो सिर्फ कीमतों को न देखें बल्कि कैंडल्स को पढ़ने और समझने पर भी ध्यान दें

Why is it important to learn Candlestick Patterns | क्यों जरूरी है कैंडलस्टिक पैटर्न सीखना

दोस्तों कई लोग सोचते हैं कि शेयर बाजार में केवल टिप्स और खबरों के आधार पर पैसा बनाया जा सकता है लेकिन सच्चाई यह है कि बिना टेक्निकल एनालिसिस के ट्रेडिंग करना किसी जुए से कम नहीं है Candlestick Patterns आपको वह विजन देता है जिससे आप बाजार की असली चाल को पकड़ सकते हैं और समझ सकते हैं कि कहां खरीदना है कहां बेचना है और कहां से दूर रहना है

अगर आप कैंडल्स को सही तरह से समझ लेते हैं तो आप दूसरे निवेशकों से कई कदम आगे रह सकते हैं दोस्तों यह एक ऐसी स्किल है जो एक बार आ जाए तो जिंदगी भर काम आती है और बाजार में लंबे समय तक टिके रहने के लिए बेहद जरूरी है इसलिए अगर आप भी शेयर बाजार में सफल होना चाहते हैं तो आज से ही कैंडलस्टिक पैटर्न्स को गहराई से सीखना शुरू कर दीजिए दोस्तों याद रखें कि जितना आप सीखते हैं उतना ही बेहतर ट्रेडर बनते हैं

Free Stock Market and Candlestick & Chart Pattern Booklet In Hindi

Free में Basics of Stock Market PDF और Candlestick Patterns and Chart Patterns कि PDF हमारे Free WhatsApp News Updates के Group में आप Join कर के वहां से ले सकते हो

Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now

Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है क्यों यह ट्रेडिंग में इतना जरूरी है और कौन कौन से मुख्य पैटर्न्स होते हैं अगर आप शेयर बाजार में नए हैं या पहले से ट्रेडिंग कर रहे हैं तो आज ही से Candlestick Patterns को समझना शुरू करें इससे आपकी ट्रेडिंग स्किल्स में जबरदस्त सुधार आएगा और आप सही समय पर सही फैसले ले पाएंगे दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी शेयर बाजार में होशियारी से निवेश कर सकें जुड़े रहिए हमारे साथ ऐसे ही और जबरदस्त आर्टिकल्स के लिए धन्यवाद

Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले

धन्यवाद।

Releated Posts

Hammer Candlestick Pattern In Hindi | हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न

Hammer Candlestick Pattern अगर आप ट्रेडिंग की दुनिया में नए हैं या फिर पहले से सक्रिय हैं तो…

ByByAkshad VermaApr 29, 2025

Position Sizing In Hindi | Best Position Sizing Strategy

Position Sizing In Hindi के बारे में जो कि ट्रेडिंग की दुनिया में एक बेहद जरूरी लेकिन अक्सर…

ByByAkshad VermaApr 28, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top