Ather Energy IPO के बारे में बात जो धमाकेदार IPO हो सकता है जिसकी शुरुआत 28 अप्रैल से हो रही है Ather Energy का IPO लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है और अब आखिरकार इसकी तारीख सामने आ गई है यह IPO 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ओपन रहेगा कंपनी ने अपने शेयर का प्राइस बैंड ₹304 से ₹321 प्रति शेयर तय किया है यह साल 2025 के शुरुआती महीनों का पहला बड़ा मेनबोर्ड IPO होगा दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है इस IPO के जरिए Ather Energy अपनी मार्केट वैल्यू और ब्रांड को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रही है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Ather Energy IPO से जुड़े ज़रूरी बिंदु दोस्तों ध्यान से जानिए
इस IPO में ₹2626 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे और इसके साथ साथ 11 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल OFS के तहत पेश होंगे यह OFS प्रमोटर और मौजूदा निवेशकों के माध्यम से होगा खास बात ये है दोस्तों कि कंपनी ने 25 अप्रैल को एंकर निवेशकों के लिए ऑफर खोला है और आम निवेशकों के लिए 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक खुला रहेगा शेयरों की अलॉटमेंट की संभावित तारीख 2 मई है और इसकी BSE और NSE पर लिस्टिंग 6 मई 2025 को हो सकती है यह निवेशकों के लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है खासतौर पर उन दोस्तों के लिए जो ईवी सेक्टर की ग्रोथ को लेकर उत्साहित हैं
Ather Energy IPO full Details
IPO Open Date: | April 28, 2025 |
IPO Close Date: | April 30, 2025 |
Face Value: | ₹1 Per Equity Share |
IPO Price Band: | ₹304 to ₹321 |
Issue Size: | ₹2,980.73 Crores |
Fresh Issue: | Approx ₹2,626 Crores |
Offer for Sale: | Approx 11,051,746 Equity Shares |
Basis of Allotment: | May 1, 2025 |
Refunds: | May 2, 2025 |
Credit to Demat Account: | May 2, 2025 |
IPO Listing Date: | May 5, 2025 |
DRHP Draft Prospectus: | Click Here |
RHP Draft Prospectus: | Click Here |
Ather Energy IPO Minimum और Maximum Investment Category के अनुसार
Application | Lot Size | Shares | Amount |
Retail Minimum | 1 | 46 | ₹14,766 |
Retail Maximum | 13 | 598 | ₹1,91,958 |
S-HNI Minimum | 14 | 644 | ₹2,06,724 |
B-HNI Minimum | 68 | 3,128 | ₹10,04,088 |
HCL Technologies Q4 Results के बाद 7% का उछाल, Brokerage Firm ने दी राय – Read More
Ather Energies Full Details

Valuation में बदलाव और फंड का सही इस्तेमाल
दोस्तों Ather Energy ने बाजार की स्थिति को देखते हुए IPO साइज में थोड़ी कटौती की है पहले कंपनी की वैल्यूएशन ₹14000 करोड़ आंकी जा रही थी लेकिन अब यह घटकर करीब ₹12800 करोड़ हो गई है IPO से मिलने वाली पूंजी का इस्तेमाल कंपनी महाराष्ट्र में अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने कर्ज चुकाने ब्रांड प्रमोशन और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी दोस्तों ये वो पहलू हैं जो कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे और निवेशकों के लिए लंबी अवधि में लाभदायक साबित हो सकते हैं
Ather Energy क्या बनाती है और कौन हैं बड़े शेयरधारक
Ather Energy एक इंडियन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो स्मार्ट और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाती है इसकी प्रोडक्ट लाइन में शामिल हैं Ather 450X Ather 450 Plus और हाल ही में लॉन्च हुआ Ather Rizta दोस्तों कंपनी का फोकस सिर्फ स्कूटर तक सीमित नहीं है बल्कि यह बैटरी चार्जिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर भी काम करती है Hero MotoCorp कंपनी में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है जिसकी हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत है खास बात ये है कि Hero MotoCorp इस IPO में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेगी जो निवेशकों के लिए भरोसे की बात है
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
Economic Performance और Future की दिशा
Ather Energy ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की पहली तीन तिमाही में ₹578 करोड़ का घाटा दर्ज किया है जो कि पिछले साल के ₹776 करोड़ से कम है दोस्तों यह इस बात का संकेत है कि कंपनी की स्थिति धीरे धीरे सुधर रही है और उसका ग्रोथ पाथ सही दिशा में है नए स्कूटर Rizta की बिक्री ने इस सुधार में अहम भूमिका निभाई है कंपनी का लक्ष्य है कि अगले कुछ वर्षों में वह ना सिर्फ मुनाफे में आए बल्कि भारत के टॉप ईवी ब्रांड्स में अपनी जगह बनाए IPO से मिलने वाली पूंजी से कंपनी अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करेगी और नई टेक्नोलॉजी पर काम करेगी जो दोस्तों हमारे जैसे निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर बन सकता है अगर आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रही तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद।