हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नए आर्टिकल में आज हम बात करेंगे Ather Energy के आगामी IPO के बारे में जो 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक खुला रहेगा इस IPO का प्राइस बैंड ₹304 से ₹321 प्रति शेयर तय किया गया है और यह मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 का पहला बड़ा मेनबोर्ड IPO होगा आइए विस्तार से जानते हैं इस IPO से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ यदि आप आईपीओ के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमेशा इच्छुक रहते हैं तो आप आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें यहां पर आपको सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक देखने को मिलेगी तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं
IPO की प्रमुख जानकारियाँ
Ather Energy का IPO 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक खुला रहेगा जबकि एंकर निवेशकों के लिए यह 25 अप्रैल को खुलेगा इस IPO के तहत कंपनी ₹2,626 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी इसके अलावा 1.1 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है जिसमें प्रमोटर ग्रुप और कुछ संस्थागत निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे शेयरों की अलॉटमेंट की तारीख 2 मई 2025 है और BSE और NSE पर इसकी लिस्टिंग 6 मई 2025 को हो सकती है
Valuation में कटौती और फंड का उपयोग
शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए Ather Energy ने अपने IPO के साइज को घटा दिया है कंपनी अब अपनी पोस्ट-मनी वैल्यूएशन ₹12,800 करोड़ पर टारगेट कर रही है जो पहले के ₹14,000 करोड़ के अनुमान से कम है IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग महाराष्ट्र में नई फैक्ट्री लगाने अनुसंधान और विकास कर्ज की अदायगी मार्केटिंग और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा
HCL Technologies Q4 Results के बाद 7% का उछाल, Brokerage Firm ने दी राय – Read More
कंपनी के बारे में और प्रमुख शेयरधारक
Ather Energy देश की एक प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बैटरी पैक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और इससे जुड़े सॉफ्टवेयर सिस्टम्स का डिजाइन निर्माण और असेंबली करती है इसकी प्रमुख प्रोडक्ट लाइन में शामिल हैं Ather 450 और Ather Rizta इन दोनों के कुल 7 वेरिएंट्स हैं कंपनी में Hero MotoCorp की करीब 40% हिस्सेदारी है और उन्होंने साफ किया है कि वह इस पब्लिक ऑफर में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की योजनाएँ
बेंगलुरु मुख्यालय वाली Ather Energy ने वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर 2025) में अपना घाटा कम करके ₹578 करोड़ कर लिया जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹776 करोड़ था यह सुधार मुख्य रूप से Ather Rizta की बढ़ती बिक्री से आया है जिसे 2024 में लॉन्च किया गया था कंपनी की योजना है कि IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग नई फैक्ट्री लगाने अनुसंधान और विकास कर्ज की अदायगी मार्केटिंग और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल को यहीं पर समाप्त करते हैं यदि आपको हमारे आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद।