Bandhan Bank के ताजातरीन Q4 रिजल्ट के बारे में दोस्तों अगर आप भी स्टॉक मार्केट या बैंकिंग सेक्टर में दिलचस्पी रखते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है मार्च 2025 की समाप्ति वाली तिमाही में Bandhan Bank ने अपने इन्वेस्टर्स को जबरदस्त सरप्राइज दिया है बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 483 फीसदी बढ़कर 318 करोड़ रुपये पहुंच गया है जोकि पिछले साल की समान तिमाही में केवल 55 करोड़ रुपये था
यह उछाल वाकई में चौंकाने वाला है खासकर तब जब बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है फिर भी बैंक ने अपने ऑपरेटिंग मॉडल और फाइनेंशियल मैनेजमेंट से दिखा दिया है कि ग्रोथ के रास्ते सिर्फ एक नहीं होते दोस्तों अगर आप निवेश से जुड़े फैसले ले रहे हैं तो यह खबर आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है चलिए आज के इस आर्टिकल में आपको इस खबर से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी देते हैं यदि आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें
Bandhan Bank NPA से लेकर डिपॉजिट तक सब कुछ जानिए यहां
दोस्तों जब हम किसी बैंक के परफॉर्मेंस की बात करते हैं तो सबसे जरूरी होता है उसकी एसेट क्वालिटी और डिपॉजिट ग्रोथ Bandhan Bank की बात करें तो इसका ग्रॉस NPA 47 फीसदी और नेट NPA 13 फीसदी रहा है जोकि एक संतुलित स्थिति मानी जा सकती है प्रोविज़निंग की बात करें तो बैंक ने इस बार 1260 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जो पिछले साल 1774 करोड़ रुपये था यानी बैंक का जोखिम नियंत्रण अब बेहतर हो चुका है अब बात करें डिपॉजिट की तो बैंक का कुल डिपॉजिट ₹151 लाख करोड़ तक पहुंच गया है जो 12 फीसदी की सालाना ग्रोथ दिखाता है CASA डिपॉजिट में भी अच्छी ग्रोथ देखी गई है जो अब ₹47437 करोड़ तक पहुंच चुकी है और CASA रेशियो 314 फीसदी है इससे साफ है कि बैंक के पास अब ज्यादा सस्ता फंड है जिससे वह आगे ज्यादा मार्जिन कमा सकता है अगर आप दोस्तों बैंकिंग सेक्टर में लॉन्ग टर्म निवेश की सोच रहे हैं तो इस डेटा को इग्नोर करना ठीक नहीं होगा।
Indian Oil Corporation Q4 Results 2025 In Hindi | आय लगभग बराबर रहीं – Read More
Bandhan Bank Dividend Details
अब बात करते हैं सबसे जरूरी चीज की यानी डिविडेंड की दोस्तों अगर आप उन इन्वेस्टर्स में से हैं जो डिविडेंड इनकम को पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है Bandhan Bank ने ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹150 यानी 15 फीसदी का डिविडेंड देने की सिफारिश की है हालांकि इसका भुगतान AGM में मंजूरी मिलने के बाद ही होगा लेकिन यह दिखाता है कि बैंक अब अपने शेयरहोल्डर्स को रिटर्न देने के लिए तैयार है शेयर बाजार की बात करें तो 30 अप्रैल 2025 को बैंक का स्टॉक ₹165 पर बंद हुआ था जिसमें 173 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
हालांकि एक महीने में स्टॉक ने 1038 फीसदी की तेजी दिखाई है लेकिन सालाना आधार पर अब भी 1237 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न है बैंक का मार्केट कैप ₹26680 करोड़ है और यह दर्शाता है कि अभी भी इसमें ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं अगर आप दोस्तों ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं जो मिड टर्म में दमदार परफॉर्म करें तो Bandhan Bank पर एक नजर डालना तो बनता है दोस्तों अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट पर इसी तरह की और फाइनेंशियल अपडेट्स के लिए विजिट करते रहें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद।