हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है हमारे आज के इस नए आर्टिकल में आज हम चर्चा करेंगे Byju’s के खिलाफ आए एक बड़े फैसले की जिसने एडटेक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है
Byju’s और उसके निदेशक पर गंभीर आरोप
अमेरिका के डेलावेयर जिले की बैंकरप्सी कोर्ट ने हाल ही में Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड इसके निदेशक रिजू रवींद्रन और हेज फंड कैमशाफ्ट कैपिटल को धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार ठहराया है कोर्ट के मुताबिक इन लोगों ने मिलकर Byju’s की अमेरिकी सहायक कंपनी Byju’s Alpha से 533 मिलियन डॉलर की राशि का गबन किया
कोर्ट ने क्या कहा
इस मामले की सुनवाई जज जॉन टी डोर्सी ने की जिन्होंने पाया कि इन पक्षों ने ऋणदाताओं को चुकाने के लिए निर्धारित धनराशि का दुरुपयोग किया कोर्ट के अनुसार रिजू रवींद्रन ने अपने निदेशक पद की जिम्मेदारियों का उल्लंघन किया और वित्तीय लेन-देन को छिपाने में सक्रिय भूमिका निभाई इतना ही नहीं कोर्ट के आदेश में यह भी बताया गया कि Byju’s के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने अपने एक सलाहकार से कहा था कि पैसा ऐसी जगह है जहां कर्जदाता इसे कभी नहीं ढूंढ सकेंगे
कैमशाफ्ट कैपिटल की भूमिका पर बड़े सवाल
अदालत ने हेज फंड कैमशाफ्ट कैपिटल को भी एक बनावटी इकाई करार दिया जिसका उपयोग इस वित्तीय गड़बड़ी को अंजाम देने के लिए किया गया था इस हेज फंड की सुरुआत विलियम मॉर्टन द्वारा की गई थी जो इस पूरे लेन-देन में शामिल रहे कोर्ट के फैसले में साफ कहा गया कि Byju’s की पेरेंट कंपनी ने लोन देने वालो को गुमराह किया और धनराशि के हस्तांतरण में सहायता की
Byju’s के लिए और बढ़ी मुश्किलें
अगर आप Byju’s से जुड़े हुए हैं या इसकी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है पहले से ही कंपनी वित्तीय समस्याओं और कानूनी विवादों का सामना कर रही थी और अब इस नए फैसले ने उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि Byju’s इस मामले में अपनी सफाई कैसे पेश करता है और आगे की रणनीति क्या होगी फिलहाल यह मामला कंपनी की ग्रोथ के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है
तो दोस्तों यह थी Byju’s के खिलाफ अमेरिकी कोर्ट के फैसले से जुड़ी पूरी जानकारी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें कमेंट में बताएं कि आप इस पर क्या सोचते हैं
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद