Image

Cochin Shipyard में बड़ी गिरावट, क्या Invest करने का सही हैं।

Cochin Shipyard ने Q4 में ऐसा धमाका किया कि सोशल मीडिया से लेकर स्टॉक मार्केट तक हर जगह इसकी चर्चा हो गई कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹287 करोड़ तक पहुंच गया जो पिछले साल के मुकाबले सीधा 11 परसेंट का बूस्ट है वहीं रेवेन्यू भी ₹1914 करोड़ पार कर गया है यानी 37 परसेंट की ग्रोथ अब इतनी ग्रोथ के बाद लोग यही सोच रहे हैं कि इसके शेयर में गिरावट क्यों आई असल में बात ये है कि पिछले कुछ हफ्तों में इस स्टॉक ने जबरदस्त रन लिया था और जैसे ही नतीजे आए वैसे ही कई पुराने इनवेस्टर्स ने प्रॉफिट बुकिंग शुरू कर दी यानी उन्होंने मुनाफा कमाने के लिए स्टॉक को बेच दिया और इसी वजह से शेयर प्राइस में थोड़ा करेक्शन देखने को मिला ये एक नॉर्मल ट्रेंड है और लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए ये गिरावट एंट्री पॉइंट की तरह हो सकती है

Cochin Shipyard And Adani Deal

Cochin Shipyard को हाल ही में Adani Group की Ocean Sparkle Limited से एक हाई वैल्यू ऑर्डर मिला है इस डील के तहत कंपनी को 70 टन क्षमता वाले 8 नए ASD टग्स तैयार करने हैं ये टग्स पूरी तरह से मेड इन इंडिया डिजाइन पर बेस्ड होंगे और इनकी डिलीवरी दिसंबर 2026 से लेकर अगस्त 2028 तक होगी अब अगर आप सोच रहे हैं कि इसका क्या असर पड़ेगा तो बता दें कि ये प्रोजेक्ट Cochin Shipyard के टेक्निकल स्किल और प्रोडक्शन कैपेसिटी को एक लेवल ऊपर ले जाएगा साथ ही सरकार की आत्मनिर्भर भारत स्कीम के तहत ये डील कंपनी की इमेज को और स्ट्रॉन्ग बनाएगी इससे न सिर्फ रेवेन्यू ग्रो करेगा बल्कि इंडस्ट्री में कंपनी की पकड़ और डॉमिनेंस भी बढ़ेगी और अगर आप लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट की सोच रहे हैं तो ये डील काफी गेमचेंजर साबित हो सकती है

Share Market Books For Beginners PDF | Stock Market Book In Hindi PDF Free Download

Dividend and Bonus

Cochin Shipyard ने नतीजों के साथ एक और बड़ा तोहफा भी दिया है कंपनी ने ₹2.25 प्रति शेयर का डिविडेंड अनाउंस किया है और ये डिविडेंड स्टेबल इनकम चाहने वाले इनवेस्टर्स के लिए किसी बोनस से कम नहीं है मार्केट में ऐसी कंपनियां बहुत कम हैं जो ग्रोथ भी दिखाएं और साथ में रेगुलर डिविडेंड भी दें Cochin Shipyard की बैलेंस शीट काफी स्ट्रॉन्ग है और लगातार मिलने वाले नए प्रोजेक्ट्स इसे एक लॉन्ग टर्म सेफ इनवेस्टमेंट बनाते हैं पिछले कुछ दिनों में शेयर प्राइस में थोड़ी गिरावट ज़रूर आई है लेकिन जो लोग कंपनी के फंडामेंटल्स को समझते हैं उनके लिए ये डिप एक गोल्डन अपॉर्च्युनिटी हो सकती है डिविडेंड के साथ साथ कंपनी की गवर्नमेंट प्रोजेक्ट्स में एक्टिव इनवॉल्वमेंट इसे और भरोसेमंद बनाता है

Cochin Shipyard Q4 Results 2025 Report

Q3 में Cochin Shipyard का परफॉर्मेंस थोड़ा डाउन था उस वक्त कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹177 करोड़ पर आ गया था जो पिछली तिमाही के मुकाबले 27 परसेंट कम था शिपबिल्डिंग डिवीजन में थोड़ी सुस्ती दिखी थी लेकिन शिप रिपेयर सेगमेंट ने 65 परसेंट तक की ग्रोथ दिखाई थी अब Q4 में कंपनी ने एकदम बाउंसबैक कर लिया है और जो नंबर्स सामने आए हैं उन्होंने इनवेस्टर्स को फिर से पोजिटिव कर दिया है टोटल इनकम में 8.6 परसेंट की ग्रोथ देखी गई है हां खर्चे थोड़े बढ़े हैं लेकिन उससे कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ प्लान पर कोई बड़ा असर नहीं दिख रहा है Cochin Shipyard ने दिखा दिया है कि वो मुश्किल वक्त में भी जल्दी रिकवर कर सकता है और यही लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए सबसे बड़ा इंडिकेटर होता है

All Candlestick Patterns PDF Download | Free Candlestick & Chart Patterns PDF Download

Profit Booking ने क्यों गिराया Cochin का शेयर

अब बात करते हैं उस सवाल की जो हर किसी के मन में है कि इतनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद भी आखिर Cochin Shipyard के शेयर क्यों गिरे असल में पिछले हफ्तों में इस स्टॉक ने 40 परसेंट तक की उछाल मारी थी और कई इनवेस्टर्स ने उस दौरान एंट्री ली थी नतीजे आते ही उन्होंने सोचा कि अब टाइम है प्रॉफिट बुक करने का यानी मुनाफा कमाने के लिए शेयर को कैश में कन्वर्ट कर दिया और इसका सीधा असर स्टॉक की वैल्यू पर पड़ा इसे हम मुनाफावसूली कहते हैं जो हर बड़े स्टॉक के साथ होता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कंपनी कमजोर हो गई है Cochin Shipyard का बिजनेस मॉडल मजबूत है और ये डिप इनवेस्ट करने वालों के लिए एक परफेक्ट मौका हो सकता है

Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now

Cochin Shipyard बन सकता है अगला मल्टीबैगर

अगर आप ऐसे स्टॉक्स ढूंढ रहे हैं जो फ्यूचर में बड़ा रिटर्न दे सकते हैं तो Cochin Shipyard आपकी लिस्ट में होना चाहिए कंपनी की ऑर्डर बुक लगातार बढ़ रही है टेक्नोलॉजी में इनोवेशन हो रहा है और गवर्नमेंट सपोर्ट भी पीछे नहीं है इन सारे फैक्टर्स को देखें तो कंपनी में मल्टीबैगर बनने की पूरी कैपेसिटी है हां बीच में शेयर ने कुछ करेक्शन लिया है करीब 20 परसेंट तक लेकिन अगर आप सेंसेक्स या निफ्टी के साथ तुलना करें तो ये बहुत बड़ी गिरावट नहीं है बल्कि ये उस ग्रोथ से पहले की छोटी सी तैयारी हो सकती है जो आने वाले समय में दिख सकती है अगर आप कम रिस्क के साथ लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो Cochin Shipyard आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए ये सिर्फ एक स्टॉक नहीं है बल्कि एक फ्यूचर अपॉर्च्युनिटी है अगर यह जानकारी आपके लिए मदद गार साबित हुई तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें

Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले

धन्यवाद।

Releated Posts

SBI Q4 Results 2025 में Profit 10% तक गिरा साथ ही देगी ₹15.90 का Dividend

SBI Q4 Results 2024 के बारे में अगर आप बैंकिंग सेक्टर से जुड़े हैं या फिर स्टॉक मार्केट…

ByByAkshad VermaMay 4, 2025

CDSL Q4 Results In Hindi | Central Depository Services Ltd का Net Profit और Revenue घटा

CDSL यानी Central Depository Services Ltd के लेटेस्ट Q4 रिजल्ट्स के बारे में अगर आप स्टॉक मार्केट को…

ByByAkshad VermaMay 4, 2025

Indian Oil Corporation Q4 2025 | IOC दे सकता है शानदार रिटर्न अच्छे Q4 Results के कारण

Indian Oil Corporation यानी IOC के बारे में दोस्तों हाल ही में कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे…

ByByAkshad VermaMay 3, 2025

Adani Enterprises Q4 Results शानदार रहने कि वजह ताबड़ तोड़ Buying | Adani Enterprises Q4 2025 Results In Hindi

Adani Group की Adani Enterprises के बारे में जिसने चौथी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा दिखाकर मार्केट में एक…

ByByAkshad VermaMay 2, 2025
1 Comments Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top