हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आज के इस खास आर्टिकल में आज हम बात करने जा रहे हैं उस खबर की जिसने DMart के निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है Avenue Supermarts जो कि DMart ब्रांड का संचालन करती है उस पर ब्रोकरेज फर्म Citi ने एक ऐसी चेतावनी जारी की है जो निवेशकों के लिए किसी झटके से कम नहीं है अगर आप भी इस स्टॉक में निवेश करने की सोच रहे हैं या पहले से निवेश किये हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही खास साबित हो सकती है चलिए इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं। आप आर्टिक्ल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े।
19% गिरावट का अनुमान
दोस्तों बता दें कि ब्रोकरेज फर्म Citi ने DMart के स्टॉक को लेकर अपनी ‘Sell’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस 3600 रुपये तय किया है जबकि फिलहाल इसके शेयर करीब 4400 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे हैं यानी कि इसमें लगभग 19 प्रतिशत की गिरावट की उम्मीद जताई गई है Citi का मानना है कि कंपनी की वैल्यूएशन जरूरत से ज्यादा ऊंची हो गई है और ग्रोथ की रफ्तार धीमी पड़ रही है जो निवेशकों के लिए चिंता की बात हो सकती है और दोस्तों यह निवेशकों की परेशानी भी बढ़ा सकती है।
ग्रोथ पर सवाल
दोस्तों आप सभी को बता दें कि पिछले कुछ समय में DMart की इन-स्टोर सेल्स में वो तेजी नहीं देखी गई है जो पहले इसका खास पहलू मानी जाती थी खासकर मेट्रो शहरों में कंपनी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जहां कई नई रिटेल चेन और ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर्स तेजी से सामने आ रहे हैं इसके अलावा कंज्यूमर डिमांड में कमी और महंगाई के बढ़ते दबाव ने भी कंपनी की परफॉर्मेंस को प्रभावित किया है जिससे निवेशकों का भरोसा थोड़ा डगमगाने लगा है, और दोस्तों इसी वजह से निवेशकों में चिंता का माहौल है।
मुनाफा क्यों घट रहा
बता दें कि DMart की सबसे बड़ी ताकत हमेशा से उसकी कम कीमतों में अच्छे प्रोडक्ट्स देने की नीति रही है लेकिन अब लागत बढ़ने के कारण उसे अपने मार्जिन में कटौती करनी पड़ रही है साथ ही उसका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म DMart Ready भी उम्मीद के बराबर सफलता हासिल नहीं कर पा रहा है जिसकी वजह से कंपनी को डिजिटल स्पेस में पिछड़ता हुआ देखा जा रहा है इन सब कारणों से इसकी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस में दबाव देखा जा रहा है और आखिर में यदि आप निवेशक तो आपको क्या करना चाहिए चलिए उसके बारे में जानते हैं।
अब निवेशक क्या करें
दोस्तो अगर आपने पहले से DMart में पैसा लगा रखा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन यह जरूरी है कि आप बाजार की हर हलचल पर नज़र रखें लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए कंपनी की अगली तिमाही के नतीजे बेहद अहम होंगे वहीं अगर आप शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो फिलहाल इस स्टॉक से दूरी बनाकर रखना ही समझदारी होगी क्योंकि अभी इसका रिस्क ज्यादा है
निवेशक रणनीति मजबूत बनाए
दोस्तों हर बड़ी कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन ब्रोकरेज हाउसेज की राय को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता Citi की रिपोर्ट से साफ है कि निकट भविष्य में DMart के स्टॉक्स में गिरावट आ सकती है लेकिन लॉन्ग टर्म में यह कंपनी फिर से उबर सकती है इसलिए निवेश से पहले अपनी रणनीति को और मजबूत बनाएं रिसर्च करें और जरूरत हो तो अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें ताकि कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लिया जाए
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले













