हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नए आर्टिकल में दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्केट में स्मार्ट इनवेस्टमेंट के ऑप्शन तलाश रहे हैं तो आपके लिए एक जबरदस्त मौका सामने आया है मार्केट के एक्सपर्ट और SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च हेड सुदीप शाह ने आने वाले सप्ताह के लिए दो ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है जो निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकते हैं FIIs यानी विदेशी संस्थागत निवेशक फिलहाल इंडियन मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट के साथ एंट्री ले रहे हैं और सारा फोकस क्वालिटी लार्ज-कैप स्टॉक्स पर है ऐसे माहौल में अगर आप बजाज फिनसर्व और इंडियन बैंक जैसे स्ट्रॉन्ग चार्ट वाले स्टॉक्स पर दांव लगाते हैं तो आपको शानदार प्रॉफिट देखने को मिल सकता है ये स्टॉक्स न केवल टेक्निकल पैटर्न के हिसाब से स्ट्रॉन्ग हैं बल्कि शॉर्ट टर्म में इनका अपसाइड पोटेंशियल भी काफी हाई है तो चलिए जानते हैं इन दोनों स्टॉक्स के बारे में एक्सपर्ट की नजर से यदि आप इन सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं
बजाज फिनसर्व चार्ट पर बना है दमदार ब्रेकआउट
बजाज फिनसर्व ने डेली चार्ट पर स्टेज 2 कप और हैंडल जैसा ब्रेकआउट दिया है और यह पैटर्न ट्रेडिंग वर्ल्ड में बेहद पॉजिटिव माना जाता है दोस्तों जब कोई स्टॉक इस तरह का ब्रेकआउट देता है और साथ ही ट्रांजैक्शन वॉल्यूम भी हाई रहता है तो यह इस बात का इशारा होता है कि अब इस स्टॉक में रफ्तार पकड़ने की पूरी ताकत है सुदीप शाह का कहना है कि इसे आप 2040-2020 के बीच खरीद सकते हैं और शॉर्ट टर्म टारगेट 2150 रुपए रखा जा सकता है वहीं स्टॉप लॉस के लिए 1960 रुपये का लेवल बेस्ट रहेगा एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह स्टॉक न केवल लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर है बल्कि टेक्निकल इंडिकेटर्स भी इसकी मजबूती को सपोर्ट कर रहे हैं अगर आप लो रिस्क और हाई पोटेंशियल ऑप्शन चाहते हैं तो बजाज फिनसर्व आपके पोर्टफोलियो में एक दमदार एडिशन हो सकता है
Yes Bank Q4 Results लायेगा कल उम्मीद के कारण 10% Price बढ़ा – Read More
इंडियन बैंक कंसोलिडेशन के बाद तेजी का इशारा
अब बात करते हैं इंडियन बैंक की जो पिछले 77 दिनों से एक रेंज में ट्रेड कर रहा था लेकिन अब उसने एक पॉजिटिव ब्रेकआउट दिखाया है दोस्तों इस तरह का लॉन्ग कंसोलिडेशन ब्रेक करना हमेशा एक बड़ी तेजी का संकेत होता है टेक्निकल चार्ट्स बताते हैं कि इंडियन बैंक अब अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर निकल चुका है और इसी वजह से इसमें आगे बड़ी चाल देखने को मिल सकती है सुदीप शाह की राय है कि इस स्टॉक को 576-571 रुपए के रेंज में खरीदा जा सकता है और टारगेट रखा जा सकता है 615 रुपए का वहीं स्टॉप लॉस 550 रुपए पर सेट करना सही रहेगा अगर आप एक ऐसा स्टॉक ढूंढ रहे हैं जिसमें आने वाले दिनों में रिटर्न और ग्रोथ दोनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन हो तो इंडियन बैंक पर आपकी नजर जरूर होनी चाहिए दोस्तों यह स्टॉक आने वाले सप्ताह में मल्टीबैगर मूव दिखा सकता है
निफ्टी का चार्ट दे रहा है रफ्तार के संकेत
दोस्तों केवल स्टॉक्स नहीं बल्कि इंडेक्स लेवल पर भी मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है निफ्टी ने बीते कुछ सेशन्स में करीब 2100 अंकों की रैली दिखाई है और वह भी सिर्फ सात ट्रेडिंग सेशन्स में सुदीप शाह के मुताबिक यह हाल के समय की सबसे स्ट्रॉन्ग बाउंस बैक है जो इस बात का संकेत है कि बाजार में बुल्स की पकड़ मजबूत हो रही है निफ्टी फिलहाल अपने 20-DMA और 50-DMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है और डेली RSI इंडिकेटर भी 60 के ऊपर पहुंच चुका है इसका मतलब यह है कि बाजार में अभी भी बायर्स का कंट्रोल बना हुआ है और अगर आने वाले दिनों में निफ्टी 23900-23940 के जोन को पार करता है तो अगला टारगेट 24200 से लेकर 24500 तक देखा जा सकता है दोस्तों अगर आपने अभी तक इस रैली का फायदा नहीं उठाया है तो शायद अब समय आ गया है
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
अब मौका है स्मार्ट इनवेस्टर बनने का
दोस्तों जैसा कि हमने देखा एक्सपर्ट्स बजाज फिनसर्व और इंडियन बैंक में शॉर्ट टर्म के लिए बंपर रिटर्न की संभावना देख रहे हैं अगर आपने अब तक कोई ट्रेड नहीं किया है या फिर अपने पोर्टफोलियो को रीबैलेंस करना चाहते हैं तो यह दो स्टॉक्स एक स्मार्ट ऑप्शन बन सकते हैं साथ ही निफ्टी के चार्ट भी यह इशारा कर रहे हैं कि मार्केट का सेंटिमेंट पॉजिटिव है और इसमें तेजी की गुंजाइश बनी हुई है हालांकि दोस्तों निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर सलाह लें और अपनी रिस्क प्रोफाइल के अनुसार फैसला करें शेयर बाजार में मौके रोज बनते हैं लेकिन समझदारी वही करता है जो सही समय पर सही फैसला ले तो तैयार हो जाइए अगले हफ्ते के ट्रेडिंग एक्शन के लिए और बन जाइए स्मार्ट इनवेस्टर यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद।