हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं उन शानदार म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में जिन्होंने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर सभी को चौंका दिया है दोस्तों हम बात कर रहे हैं HDFC म्यूचुअल फंड की उन चार शानदार इक्विटी स्कीम्स की जिन्होंने पिछले 10 सालों में 1 लाख रुपये को 5 लाख रुपये में बदल दिया है अगर आप भी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की योजना बना रहे हैं या SIP से जुड़ने का प्लान कर रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है क्योंकि ऐसे फंड्स आज की युवा पीढ़ी के लिए एक स्मार्ट और स्ट्रैटेजिक फाइनेंशियल मूव साबित हो सकते हैं अगर आप फाइनेंशियल फ्रीडम की दिशा में अपने कदम बढ़ाना चाहते हैं तो इस तरह के फंड्स की जानकारी रखना आपके लिए जरूरी है और आज हम आपके लिए यही डिटेल्स लेकर आए हैं
HDFC Small Cap Fund की कमाल की परफॉर्मेंस
HDFC Small Cap Fund ने बीते दशक में निवेशकों को जो रिटर्न दिया है वह किसी सपने से कम नहीं है दोस्तों अगर आपने इस स्कीम में एक बार में 1 लाख रुपये लगाए होते तो वह पैसा आज बढ़कर लगभग 5.13 लाख रुपये हो चुका होता और अगर आप SIP के जरिए हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करते तो 10 सालों में 13 लाख रुपये का निवेश बढ़कर लगभग 39.6 लाख रुपये हो जाता इस स्कीम ने करीब 19 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है जो कि बाजार की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन है Small Cap कंपनियों में निवेश के बावजूद इस स्कीम ने स्थिरता और ग्रोथ दोनों का संतुलन बनाए रखा है अगर आप रिस्क लेने के लिए तैयार हैं तो यह स्कीम आपके पोर्टफोलियो में एक दमदार ऐडिशन हो सकती है
Zomato(Eternal) विदेशी निवेशकों 49.5% हिस्सेदारी तक सीमित किया, कंपनी का नया नियम – Read More
Midcap Opportunities Fund की दमदार ग्रोथ
अगर आप उन निवेशकों में हैं जो मिडकैप कंपनियों में अवसर तलाशते हैं तो HDFC Midcap Opportunities Fund आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकता है इस स्कीम ने पिछले 10 सालों में करीब 17.4 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है यानी अगर आपने 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश किए होते तो वह पैसा अब लगभग 4.97 लाख रुपये का हो गया होता और SIP से जुड़े निवेशकों ने करीब 13 लाख रुपये का निवेश कर 40 लाख रुपये से ज्यादा की वैल्यू हासिल की है यह फंड उन निवेशकों के लिए है जो स्थिरता और संभावनाओं के संतुलन को महत्व देते हैं अगर आप बाजार की चाल को समझते हैं और ग्रोथ की तलाश में हैं तो यह स्कीम आपके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो का मजबूत हिस्सा बन सकती है
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
Flexi Cap Fund में दिखाई दी स्मार्ट मूवमेंट
HDFC Flexi Cap Fund उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो बाजार की अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए फ्लेक्सिबल अप्रोच अपनाना पसंद करते हैं इस स्कीम ने 10 सालों में करीब 15.5 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया है अगर आपने 1 लाख रुपये एक बार में निवेश किए होते तो यह रकम अब 4.21 लाख रुपये तक पहुंच गई होती और अगर आप SIP से जुड़े होते तो लगभग 36.5 लाख रुपये का फंड खड़ा हो सकता था Flexi Cap Fund की सबसे खास बात यह है कि यह स्कीम मार्केट के ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए बड़ी और मिड साइज कंपनियों में बैलेंस बनाकर निवेश करती है दोस्तों अगर आप एक स्मार्ट इन्वेस्टर हैं और लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो यह स्कीम आपकी फाइनेंशियल ग्रोथ में अहम भूमिका निभा सकती है
Large and Mid Cap Fund का संतुलित परफॉर्मेंस
HDFC Large and Mid Cap Fund उन निवेशकों के लिए परफेक्ट है जो चाहते हैं कि उनका पैसा बड़े और मझोले दोनों तरह की कंपनियों में निवेश हो और रिस्क का लेवल संतुलित रहे इस स्कीम ने पिछले 10 सालों में 16.2 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है जिससे 1 लाख रुपये का निवेश अब लगभग 4.5 लाख रुपये तक पहुंच गया होता SIP के माध्यम से जुड़े निवेशकों ने करीब 38.8 लाख रुपये का फंड खड़ा किया है इस स्कीम की खास बात यह है कि यह मार्केट की विविधता को समझते हुए निवेश करती है जिससे आपको स्टेबिलिटी और ग्रोथ दोनों मिलती हैं दोस्तों अगर आप इन्वेस्टमेंट को एक सीरियस स्ट्रैटेजी की तरह अपनाना चाहते हैं और रिस्क को मैनेज करते हुए फंड ग्रो करना चाहते हैं तो यह फंड आपके लिए उपयुक्त है
आपकी स्मार्ट चॉइस
दोस्तों अगर आप फाइनेंशियल फ्रीडम की ओर बढ़ना चाहते हैं और लंबे समय तक निवेश की योजना बना रहे हैं तो HDFC की ये चार इक्विटी स्कीम्स आपके लिए जबरदस्त ऑप्शन हो सकती हैं SIP जैसे टूल्स की मदद से आप अपने छोटे निवेश को बड़े लक्ष्य में बदल सकते हैं और समय के साथ एक मजबूत फाइनेंशियल बैकअप खड़ा कर सकते हैं नए जमाने की सोच के साथ अगर आप आज से ही निवेश की शुरुआत करते हैं तो आने वाले वर्षों में आपको उसका जबरदस्त लाभ मिल सकता है इसलिए दोस्तों सही स्कीम चुनना और समय पर डिसीजन लेना आपके आर्थिक जीवन को पूरी तरह बदल सकता है अब फैसला आपके हाथ में है कि आप कब और कैसे अपने फाइनेंशियल गोल्स को हकीकत में बदलते हैं
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले