हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस खास आर्टिकल में जहां हम बात करने जा रहे हैं इंडिया की टॉप आईटी कंपनी Infosys के बारे में जिसने हाल ही में अपनी मार्च तिमाही यानी Q4 के नतीजे शेयर किए हैं इस बार कंपनी का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा जिस वजह से मार्केट में हलचल मच गई है और इनवेस्टर्स भी थोड़े परेशान नजर आए हैं Infosys की इनकम और मुनाफे में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है और फाइनेंशियल मार्केट में इसे लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं Q4 में Infosys का नेट प्रॉफिट करीब 6079 करोड़ रुपए रहा जो साल दर साल के हिसाब से बस हल्की सी ग्रोथ दिखाता है वहीं टोटल रेवेन्यू 37923 करोड़ रुपए रहा जो पिछली तिमाही से थोड़ा कम है यही वजह है कि Infosys के शेयर प्राइस में दबाव बना और बहुत से इनवेस्टर्स ने अपनी होल्डिंग्स बेच दीं यदि आप इससे संबंधित जानकारी की तलाश कर रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें
ब्रोकरेज की राय Citi ने दी न्यूट्रल रेटिंग
Infosys के Q4 रिजल्ट्स को लेकर ब्रोकरेज हाउस Citi ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और कहा है कि कंपनी की ग्रोथ को लेकर थोड़ा डाउट बना हुआ है Citi का मानना है कि Infosys फिलहाल कुछ चैलेंजेस फेस कर रही है खासकर क्लाइंट्स की तरफ से प्रोजेक्ट डिले की सिचुएशन बन रही है Citi ने Infosys का टारगेट प्राइस भी घटा दिया है पहले ये 1450 रुपए था जिसे अब 1370 कर दिया गया है जिससे साफ पता चलता है कि ब्रोकरेज हाउस को कंपनी से शॉर्ट टर्म में ज्यादा उम्मीद नहीं है हां लॉन्ग टर्म के लिए Infosys अभी भी एक स्टेबल ऑप्शन है लेकिन अगले कुछ क्वार्टर तक इसके रिजल्ट्स में कोई खास बूम देखने को नहीं मिलेगा इसलिए इनवेस्टर्स को Citi की राय पर ध्यान देना चाहिए और जल्दबाजी में कोई डिसीजन नहीं लेना चाहिए
Macquarie और Nomura की भी मिली जुली प्रतिक्रिया
Infosys के रिजल्ट्स पर दूसरे ब्रोकरेज हाउस जैसे Macquarie और Nomura ने भी अपनी राय सामने रखी है Macquarie ने Infosys को अंडरपरफॉर्म रेट किया है और कहा है कि कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ अब पहले जैसी स्ट्रॉन्ग नहीं दिख रही वहीं Nomura ने कंपनी को न्यूट्रल रेटिंग दी है और कहा है कि आने वाले समय में Infosys को ग्लोबल लेवल पर काफी कम्पटीशन झेलना पड़ सकता है खासतौर पर अमेरिका और यूरोप में जहां IT सर्विसेज की डिमांड थोड़ी स्लो हो गई है इसके अलावा Infosys की FY25 की गाइडेंस भी कुछ खास इंप्रेसिव नहीं रही है जिससे मार्केट में थोड़ा नेगेटिव सेंटिमेंट बन गया है इन सब बातों को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि Infosys फिलहाल थोड़े वीक फेज में है लेकिन लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स अभी भी इसे होल्ड कर सकते हैं अगर वे शॉर्ट टर्म फ्लक्चुएशन को हैंडल करने के लिए रेडी हैं
निवेशकों को क्या करना चाहिए
अगर आप Infosys में इनवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो अभी कुछ वक्त वेट करना ज्यादा स्मार्ट मूव हो सकता है क्योंकि कंपनी के लेटेस्ट रिजल्ट्स उम्मीद से नीचे रहे हैं और ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस भी अभी इसको लेकर बहुत पॉजिटिव नहीं हैं अगर आप पहले से ही Infosys में इनवेस्ट कर चुके हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन अपनी इनवेस्टमेंट पर नजर जरूर रखें लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स अपनी होल्डिंग्स को कंटिन्यू रख सकते हैं क्योंकि Infosys की बेसिक स्ट्रेंथ अभी भी सॉलिड है लेकिन शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को थोड़ा अलर्ट रहना होगा क्योंकि आने वाले हफ्तों में स्टॉक में वोलैटिलिटी बनी रह सकती है इनवेस्ट करने से पहले प्रॉपर रिसर्च करें कंपनी की स्ट्रेटेजी और इंडस्ट्री ट्रेंड्स को समझें और फिर कोई डिसीजन लें ताकि आगे जाकर पछताना न पड़े
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
ब्रोकरेज हाउस की राय
Infosys इंडिया की एक पुरानी और भरोसेमंद IT कंपनी है जिसका बिसनेस मॉडल काफी स्ट्रॉन्ग रहा है लेकिन फिलहाल कंपनी कुछ प्रेशर झेल रही है जिससे उसका ग्रोथ ट्रैक थोड़ा स्लो हो गया है ब्रोकरेज हाउस की राय भी फिलहाल मिक्स्ड है इसलिए अगर आप Infosys में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो खुद से पहले ये क्लियर करें कि आपकी इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी लॉन्ग टर्म की है या शॉर्ट टर्म की अगर आप लॉन्ग टर्म इनवेस्टर हैं तो Infosys एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है लेकिन अगर आप शॉर्ट टर्म में प्रॉफिट चाहते हैं तो फिलहाल दूसरी कंपनियों को एक्सप्लोर करें कोई भी इनवेस्टमेंट डिसीजन लेने से पहले अपने फाइनेंशियल गोल्स को ध्यान में रखें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें दोस्तो अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी सही इनवेस्टमेंट का आइडिया मिल सके
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
थैंक यू।