Image

इस हफ्ते में होगी 3 और IPO कि लिस्टिंग

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस खास और दिलचस्प आर्टिकल में आज हम बात करेंगे उन IPOs और लिस्टिंग्स के बारे में जो आने वाले हफ्ते में स्टॉक मार्केट में हलचल मचाने वाले हैं अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो IPO में निवेश करना पसंद करते हैं और नए मौके की तलाश में रहते हैं तो यकीन मानिए यह हफ्ता आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है तो चलिए दोस्तों जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां इस हफ्ते IPO ला रही हैं और किन कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं

तीन नए IPO की एंट्री

दोस्तों अगले हफ्ते तीन नई कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं ये कंपनियां हैं – रिटाज्जियो इंडस्ट्रीज स्पिनारू कमर्शियल लिमिटेड और इंफोनेटिव सॉल्यूशंस खास बात यह है कि ये सभी SME सेगमेंट से जुड़ी कंपनियां हैं अगर आप छोटे लेकिन संभावनाओं से भरपूर बिजनेस में निवेश करना चाहते हैं तो यह सही वक्त हो सकता है इन कंपनियों की खास बात यह है कि ये तेजी से बढ़ रही हैं और इनमें लॉन्ग टर्म ग्रोथ की उम्मीद भी की जा रही है

Retaggio Industries का IPO

अब बात करते हैं दोस्तों Retaggio Industries की जो एक टेक्सटाइल कंपनी है यह कंपनी कपड़ों के निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में काम करती है और भारत में इसके पास एक मजबूत नेटवर्क है इस कंपनी का आईपीओ 5 अप्रैल से खुलेगा और 9 अप्रैल को बंद होगा कंपनी का मकसद इस आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल अपने व्यापार के विस्तार और कामकाजी पूंजी को मजबूत करने में करना है अगर आप टेक्सटाइल सेक्टर में भविष्य देखते हैं तो यह कंपनी आपके रडार पर होनी चाहिए

SpinArroo Commercial का IPO

दोस्तों SpinArroo Commercial लिमिटेड एक NBFC कंपनी है जो फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट से जुड़े सेवाएं देती है इसका आईपीओ 3 अप्रैल से खुलेगा और 5 अप्रैल को बंद होगा कंपनी का लक्ष्य इस फंड से अपने फाइनेंशियल नेटवर्क को और मजबूत बनाना और कुछ पुराने कर्जों को चुकाना है दोस्तों अगर आप वित्तीय सेक्टर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है

Infonative Solutions का IPO

अब बात करते हैं एक टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनी की दोस्तों Infonative Solutions एक IT कंपनी है जो क्लाउड और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस पर काम करती है इसका आईपीओ 4 अप्रैल से शुरू होकर 8 अप्रैल तक खुलेगा कंपनी तेजी से डिजिटल स्पेस में अपनी पकड़ बना रही है और भारत में टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग को देखते हुए इसके ग्रोथ की संभावनाएं काफी मजबूत हैं अगर आप भी IT सेक्टर में रूचि रखते हैं तो दोस्तों यह कंपनी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

दोस्तों अगले हफ्ते कुछ कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने जा रहे हैं इनमें मुख्य रूप से ब्लूजेट हेल्थकेयर और GPE एक्सपोर्ट्स का नाम लिया जा सकता है इन दोनों कंपनियों की लिस्टिंग को लेकर बाजार में काफी उत्साह है अगर आपने इन कंपनियों में निवेश किया है तो लिस्टिंग के दिन शेयर की चाल पर जरूर नजर रखें क्योंकि इस दिन आपको मुनाफा कमाने का अच्छा मौका मिल सकता है

निवेश करने से पहले पूरा रिसर्च करें

तो दोस्तों देखा आपने कि अगला हफ्ता IPO की दुनिया में कितना जोश और उम्मीद लेकर आने वाला है अगर आप निवेश की सोच रहे हैं तो ये कंपनियां आपको अच्छे मौके दे सकती हैं लेकिन याद रखें कि निवेश करने से पहले पूरी रिसर्च जरूर करें और कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट बिजनेस मॉडल और भविष्य की रणनीति को समझें दोस्तों सही रणनीति और जानकारी के साथ किया गया निवेश ही आपको बेहतर रिटर्न दिला सकता है अगर आपको हमारा आज के यहां आर्टिकल पसंद आया तो दोस्तों आप इसे अपने दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें

Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले

Releated Posts

Cochin Shipyard में बड़ी गिरावट, क्या Invest करने का सही हैं।

Cochin Shipyard ने Q4 में ऐसा धमाका किया कि सोशल मीडिया से लेकर स्टॉक मार्केट तक हर जगह…

ByByAkshad VermaMay 19, 2025

SBI Q4 Results 2025 में Profit 10% तक गिरा साथ ही देगी ₹15.90 का Dividend

SBI Q4 Results 2024 के बारे में अगर आप बैंकिंग सेक्टर से जुड़े हैं या फिर स्टॉक मार्केट…

ByByAkshad VermaMay 4, 2025

CDSL Q4 Results In Hindi | Central Depository Services Ltd का Net Profit और Revenue घटा

CDSL यानी Central Depository Services Ltd के लेटेस्ट Q4 रिजल्ट्स के बारे में अगर आप स्टॉक मार्केट को…

ByByAkshad VermaMay 4, 2025

Indian Oil Corporation Q4 2025 | IOC दे सकता है शानदार रिटर्न अच्छे Q4 Results के कारण

Indian Oil Corporation यानी IOC के बारे में दोस्तों हाल ही में कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे…

ByByAkshad VermaMay 3, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top