हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नए आर्टिकल में आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे सेक्टर की जो पिछले कुछ समय से दबाव में था लेकिन अब उसमें नई जान आती नजर आ रही है जी हां हम बात कर रहे हैं IT सेक्टर की जो आज के बाजार में एक बार फिर चर्चा में है दोस्तों हाल ही में Nifty IT Index में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और इस तेजी ने एक बार फिर निवेशकों की उम्मीदों को जगा दिया है ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट में सुधार आने के साथ ही भारतीय आईटी शेयरों में अच्छी खासी खरीदारी देखने को मिल रही है और इसमें Coforge तथा Persistent जैसी कंपनियों ने बढ़त की अगुवाई की है यह सब बदलाव ऐसे वक्त पर आए हैं जब बाजार में कई अनिश्चितताएं बनी हुई थीं और निवेशक काफी हद तक सतर्क हो गए थे ऐसे में यह उछाल आने वाले समय के लिए कुछ अच्छे संकेत जरूर दे रहा है यदि आप इन सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो आप हमारे आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं
तीन प्रतिशत की तेजी से बदला माहौल
बता दे दोस्त की आज के मार्किट टाइम में Nifty IT Index ने करीब तीन प्रतिशत की छलांग लगाई जो हाल के दिनों में सबसे बड़ी तेजी में से एक मानी जा रही है दोस्तों इस तेजी ने यह साफ कर दिया है कि निवेशकों का रुझान एक बार फिर से आईटी सेक्टर की ओर बढ़ रहा है ऐसा इसलिए क्योंकि हालिया ग्लोबल मार्केट संकेतों में काफी सुधार देखा गया है विशेष रूप से अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों ने भारतीय निवेशकों में भी भरोसा बढ़ाया है और उन्होंने आईटी स्टॉक्स को दोबारा मजबूत सपोर्ट दिया है
Coforge और Persistent ने की अगुवाई
दोस्तों जब किसी इंडेक्स में उछाल आता है तो जरूरी नहीं कि सभी कंपनियों में एक जैसा प्रदर्शन हो लेकिन आज की तेजी में Coforge और Persistent जैसी कंपनियों ने लीडर की भूमिका निभाई Coforge के शेयर करीब पांच प्रतिशत तक चढ़े वहीं Persistent Systems ने भी चार प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दिखाई इन कंपनियों की ताजा तिमाही रिपोर्ट्स बेहतर रही हैं और इनकी ऑर्डर बुक्स भी मजबूत दिखाई दे रही हैं जिससे निवेशकों को भरोसा मिला कि ये कंपनियां आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं
ग्लोबल सेंटीमेंट से आई राहत
आज की तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट में आया सुधार है दोस्तों अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर राहत भरी खबरें सामने आई हैं इसके अलावा वैश्विक स्तर पर टेक कंपनियों के अच्छे नतीजों ने भी आईटी शेयरों को सहारा दिया है भारत जैसे उभरते बाजारों में वैश्विक संकेतों का सीधा असर पड़ता है और जब दुनिया भर के बाजारों में स्थिरता आती है तो उसका सकारात्मक प्रभाव यहां भी देखने को मिलता है इसीलिए भारतीय आईटी इंडेक्स में आज इतनी शानदार तेजी देखने को मिली है
Stock Tips : 52 Week low पर आ गये है Infra Stock गोल्डन चांस Buying के लिए – Read More
निवेशकों के लिए क्या है संकेत
अब सवाल यह है कि दोस्तों इस तेजी को देखकर निवेशकों को क्या करना चाहिए अगर आप पहले से आईटी सेक्टर में निवेश किए हुए हैं तो यह तेजी आपके लिए एक पॉजिटिव संकेत हो सकती है लेकिन अगर आप नए निवेश की सोच रहे हैं तो थोड़ा सावधानी से आगे बढ़ना जरूरी है एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिलहाल मार्केट में स्थिरता की शुरुआत हो रही है ऐसे में लॉन्ग टर्म नजरिया अपनाकर मजबूत कंपनियों में निवेश करना एक बेहतर रणनीति हो सकती है Coforge और Persistent जैसी कंपनियां जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं उनमें निवेश पर विचार किया जा सकता है
IT सेक्टर ने जीता निवेशकों का भरोसा
दोस्तों कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि IT सेक्टर ने जो हालिया तेजी दिखाई है वह केवल एक दिन की उछाल नहीं है बल्कि इसमें भविष्य की संभावनाओं के संकेत छिपे हो सकते हैं ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव मूव्स और अच्छी क्वार्टरली परफॉर्मेंस के चलते निवेशकों का भरोसा एक बार फिर इस सेक्टर पर लौटता दिख रहा है अगर आप समझदारी से निवेश करते हैं और लंबे समय की योजना बनाते हैं तो इस सेक्टर से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले













