हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस खास टेक और मार्केट आधारित आर्टिकल में अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं या IT सेक्टर की बड़ी कंपनियों पर नजर रखते हैं तो आज की जानकारी आपके लिए बहुत ही काम की है क्योंकि देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS यानी Tata Consultancy Services अपने जनवरी से मार्च तिमाही यानी Q4 के नतीजे 10 अप्रैल को पेश करने जा रही है और साथ ही इस दिन कंपनी फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी कर सकती है यदि आप हमारे आज के इस आर्टिकल में मौजूद सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिक्ल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े।
Q4 नतीजों पर सबकी निगाहें
दोस्तो TCS हर तिमाही में शानदार प्रदर्शन करती रही है और इसकी गिनती भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की बड़ी IT कंपनियों में होती है ऐसे में जनवरी से मार्च तिमाही के रिजल्ट को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह है इस बार का Q4 इसलिए भी खास है क्योंकि इसी के साथ पूरे वित्त वर्ष 2024-25 का समापन भी हो रहा है और कंपनी साल के अंतिम डिविडेंड का ऐलान भी इसी दौरान कर सकती है
पिछली तिमाही में क्या रहा था प्रदर्शन
दोस्तों अगर हम अगर पिछली तिमाही की बात करें तो TCS ने अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान करीब 12 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ के साथ ₹12,380 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था वहीं कंपनी की कुल आय ₹65,216 करोड़ रही थी जो सालाना आधार पर 6.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाती है इसका मतलब है कि कंपनी लगातार स्थिरता के साथ ग्रोथ कर रही है और आने वाली तिमाही में भी अच्छे नतीजों की उम्मीद की जा रही है
डिविडेंड का रहेगा इंतजार
TCS अपने निवेशकों को हर साल अच्छा डिविडेंड देती है और इस साल भी कंपनी की ओर से फाइनल डिविडेंड की घोषणा की उम्मीद है पिछली बार कंपनी ने ₹10 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और ₹66 प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड दिया था ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि 10 अप्रैल को बोर्ड मीटिंग में आखिरी डिविडेंड की घोषणा की जा सकती है जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए खुशी की खबर होगी
इस हफ्ते में होगी 3 और IPO कि लिस्टिंग – Read More
शेयर परफॉर्मेंस का हाल
दोस्तो शेयर बाजार की बात करें तो TCS का शेयर 4 अप्रैल को ₹3,299.45 पर बंद हुआ था और कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹12 लाख करोड़ तक पहुंच गया है हालांकि पिछले कुछ महीनों में कंपनी के शेयर में थोड़ी गिरावट जरूर आई है लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स अब भी कंपनी में भरोसा बनाए हुए हैं क्योंकि TCS की बैलेंस शीट मजबूत है और बिजनेस मॉडल बेहद स्टेबल है
अन्य आईटी कंपनियां भी करेंगी घोषणा
TCS के अलावा इस महीने कई बड़ी आईटी कंपनियां भी अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी जिसमें Wipro 16 अप्रैल को Infosys 17 अप्रैल को Tech Mahindra 24 अप्रैल को और HCL Tech 26 अप्रैल को अपने रिजल्ट जारी करेंगी यानी अप्रैल का महीना IT सेक्टर के लिए बेहद अहम होने वाला है और अगर आप इनमें से किसी भी कंपनी में निवेश करते हैं तो इन तारीखों को जरूर नोट कर लें
प्यारे साथियों कुल मिलाकर देखा जाए तो 10 अप्रैल को TCS के Q4 रिजल्ट को लेकर बाजार में काफी हलचल रहने वाली है अगर आप भी TCS में निवेश करते हैं तो उस दिन कंपनी के नतीजों और डिविडेंड की घोषणा पर जरूर नजर रखें और अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी को उसी अनुसार प्लान करें क्योंकि एक अच्छा फैसला आपको बेहतर रिटर्न दिला सकता है और गलत टाइमिंग से आपको नुकसान भी हो सकता है दोस्तों यदि आपका हमारा आज के आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद













