हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस खास आर्टिकल में आज हम बात करने जा रहे हैं Jio Financial Services के ताज़ा मार्च तिमाही यानी Q4 के रिजल्ट्स के बारे में जिसने मार्केट में एक नई ऊर्जा भर दी है अगर आप फाइनेंस या शेयर मार्केट से जुड़े हुए हैं तो आपने यह खबर जरूर सुनी होगी कि जियो फाइनेंशियल ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है कंपनी का नेट प्रॉफिट 2 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 31611 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है जो बीते साल की तुलना में एक पॉजिटिव संकेत देता है वहीँ रेवेन्यू में 18 प्रतिशत की ज़बरदस्त छलांग देखने को मिली है जो कि बढ़कर 49324 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है यह प्रदर्शन दर्शाता है कि जियो फाइनेंशियल न सिर्फ अपनी पकड़ मजबूत कर रही है बल्कि भारतीय वित्तीय बाजार में अपना नया युग भी रच रही है यदि आप इन सभी जानकारी में दिलचस्पी रखते हैं तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें
मार्च में स्टेबल रहा परफॉर्मेंस
दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हैं कि ये आंकड़े केवल कागज़ी हैं तो आपको बता दें कि कंपनी का खर्च इस दौरान बढ़ा जरूर है लेकिन उसका मैनेजमेंट और विजन उसे बैलेंस करने में सफल रहा मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 16866 करोड़ रुपये रहा जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 10312 करोड़ रुपये था यानी कंपनी ने इनफ्लेशन और ऑपरेशनल चैलेंजेज के बावजूद खुद को एक स्थिर गति पर बनाए रखा है अगर आप बिजनेस इनसाइट्स को बारीकी से फॉलो करते हैं तो आपको यह समझने में देर नहीं लगेगी कि यह प्रदर्शन बताता है कि कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी कितनी ठोस है इसके पीछे जो टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट और डेटा-सेंट्रिक अप्रोच है वह Jio Financial को एक अलग ही स्तर पर ले जा रही है
FY25 में कम्पनी ने बनाया मजबूत फाइनेंशियल रेकॉर्ड
बता दें दोस्तो की पूरा साल भी कंपनी के लिए कमाल का रहा वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ऑपरेशंस से बढ़कर 204291 करोड़ रुपये पहुंच गया जो कि पिछले साल के मुकाबले उल्लेखनीय ग्रोथ है अगर आप लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के नजरिए से सोचते हैं तो यह बात आपके लिए बेहद अहम हो सकती है कि कंपनी का नेट प्रॉफिट भी सालाना आधार पर 161259 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है इस आंकड़े से स्पष्ट होता है कि कंपनी की बैलेंस शीट न केवल मजबूत है बल्कि लगातार मुनाफे की ओर बढ़ रही है Jio Financial ने फाइनेंशियल सर्विसेज की दुनिया में अपनी खास जगह बना ली है और आने वाले समय में यह और भी ऊंचाइयों को छू सकती है
HDFC AMC Q4 Results में Net Profit 18% से बढ़ा – Read More
इन्वेस्टर के लिए गुड न्यूज
अब बात करते हैं एक और बड़ी खबर की कंपनी के बोर्ड ने इस तिमाही के लिए 050 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है अगर आप शेयरहोल्डर हैं या इन्वेस्टमेंट करने की योजना बना रहे हैं तो यह डिविडेंड आपके लिए एक बोनस की तरह है यह दर्शाता है कि कंपनी न सिर्फ मुनाफा कमा रही है बल्कि अपने इन्वेस्टर्स को उसका हिस्सा भी देना जानती है हालांकि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन यह जल्द ही सामने आ सकती है यह निर्णय कंपनी की ग्रोथ को और भी मजबूत करता है और निवेशकों का विश्वास बढ़ाता है
शेयर मार्केट में दिखा jio फाइनेंस का दम
शेयर मार्केट की बात करें तो Jio Financial के स्टॉक्स ने भी हाल में अच्छी चाल दिखाई है दोस्तों अगर आप स्टॉक्स के मूवमेंट पर नज़र रखते हैं तो आपको पता होगा कि 17 अप्रैल को कंपनी का शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24645 रुपये पर बंद हुआ हालांकि पूरे साल की बात करें तो इसमें लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है लेकिन पिछले एक हफ्ते में 11 प्रतिशत की तेज़ उछाल ने निवेशकों को फिर से आकर्षित किया है शेयर का 52 सप्ताह का हाई 39470 रुपये और लो 19860 रुपये रहा है यह ट्रेंड दर्शाता है कि मार्केट में कंपनी के प्रति विश्वास लौट रहा है और आने वाले दिनों में इसके शेयर एक बार फिर से नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
शानदार है यह मौका
तो दोस्तों अगर आप एक स्मार्ट इन्वेस्टर हैं और लंबे समय तक स्टेबल और प्रॉफिटेबल रिटर्न चाहते हैं तो Jio Financial Services आपके पोर्टफोलियो में शामिल करने लायक है कंपनी के मजबूत वित्तीय नतीजे स्टेबल मैनेजमेंट और फॉरवर्ड-लुकिंग अप्रोच इसे अन्य फाइनेंशियल कंपनियों से अलग बनाते हैं यदि आपने अब तक इसमें निवेश नहीं किया है तो यह एक उपयुक्त समय हो सकता है हालांकि निवेश से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें या किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लें लेकिन एक बात तो तय है Jio Financial ने साबित कर दिया है कि वो भविष्य का फाइनेंशियल पावरहाउस बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है दोस्तों यदि आपको हमारा आज के आर्टिकल पसंद आया तो आप आज के इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और मित्रों के पास जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद