हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस खास आर्टिकल में जहां हम बात करने जा रहे हैं देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक Bank of Baroda के बीच हुए उस बड़े मूवमेंट के बारे में जिसने मार्केट में हलचल मचा दी है दोस्तो LIC ने हाल ही में Bank of Baroda में अपनी हिस्सेदारी लगभग 2 प्रतिशत तक बढ़ा दी है और इसी खबर के बाद Bank of Baroda के शेयरों में भी करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है अगर आप बैंकिंग सेक्टर में निवेश की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम हो सकती है क्योंकि इससे न सिर्फ कंपनी में विश्वास बढ़ता है बल्कि इसके स्टॉक को लेकर निवेशकों का नजरिया भी पॉजिटिव बनता है यदि आप इन सभी जानकारी में दिलचस्पी रखते हैं तो आर्टिक्ल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े।
LIC ने बढ़ाई हिस्सेदारी
Life Insurance Corporation यानी LIC ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि उसने Bank of Baroda में अपनी हिस्सेदारी 3 जनवरी 2024 तक 4.98 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 6.68 प्रतिशत कर दी है यानी LIC ने लगभग 2 प्रतिशत के करीब और शेयर खरीदे हैं जो यह दिखाता है कि LIC को Bank of Baroda के फ्यूचर पर भरोसा है इस शेयर खरीद का कुल मूल्य ₹4586 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है जो कि एक बड़ी रकम है और इससे यह भी जाहिर होता है कि संस्था को बैंक के फाइनेंशियल और ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर पूरा भरोसा है
Bank of Baroda के शेयरों में आई तेजी
LIC द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाने की खबर के बाद Bank of Baroda के स्टॉक में तेजी देखी गई और यह करीब 3 प्रतिशत उछल गया एक्सचेंज पर शेयर प्राइस ₹261 तक पहुंच गया जो यह दिखाता है कि निवेशकों ने भी इस खबर को पॉजिटिव लिया है मार्केट में जब कोई बड़ी संस्था किसी कंपनी में निवेश करती है तो उसका सीधा असर उस स्टॉक की वैल्यू पर पड़ता है और निवेशकों का भरोसा भी बढ़ जाता है यही इस मामले में भी हुआ है और इससे Bank of Baroda के आने वाले क्वार्टर में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद और बढ़ गई है
क्या है निवेशकों के लिए संकेत
अगर आप बैंकिंग सेक्टर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो Bank of Baroda इस वक्त एक मजबूत विकल्प बन सकता है LIC जैसी बड़ी संस्था का भरोसा इस बैंक के फंडामेंटल्स को मजबूत दिखाता है साथ ही शेयर की मौजूदा वैल्यू और आने वाली संभावनाएं इसको लॉन्ग टर्म के लिए एक अच्छी चॉइस बना सकती हैं लेकिन जैसा कि हम हमेशा कहते हैं निवेश से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें और अपनी फाइनेंशियल सिचुएशन के हिसाब से ही निर्णय लें क्योंकि मार्केट में उतार चढ़ाव कभी भी आ सकते हैं और सही फैसले के लिए जानकारी सबसे जरूरी है
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
LIC जैसी बड़ी संस्था ने Bank of Baroda में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई
तो दोस्तो अब जब LIC जैसी बड़ी संस्था ने Bank of Baroda में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है तो यह एक पॉजिटिव इंडिकेशन है खासकर उन निवेशकों के लिए जो बैंकिंग सेक्टर में भरोसेमंद ऑप्शन की तलाश में हैं इस खबर ने न सिर्फ बैंक की साख को और मजबूत किया है बल्कि निवेशकों को एक नई दिशा भी दी है अगर आपको यह जानकारी काम की लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी सही जानकारी के साथ समझदारी से निवेश कर सकें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद