• Home
  • लेटेस्ट न्यूज़
  • LockIn खत्म होने जा रहा है Hyundai Motor India के शेयर का, अब लगभग 10 अरब डॉलर के शेयर ट्रेंड के लिए फ्री
Image

LockIn खत्म होने जा रहा है Hyundai Motor India के शेयर का, अब लगभग 10 अरब डॉलर के शेयर ट्रेंड के लिए फ्री

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस खास और नए आर्टिकल में आज हम बात करने जा रहे हैं Hyundai Motor India के उन शेयरों के बारे में जो अब बाजार में ट्रेडिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं या फिर Hyundai के शेयरों को लेकर उत्सुक हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है आज के दौर में जब हर निवेशक मुनाफे के मौके ढूंढ रहा है ऐसे में Hyundai की यह खबर कई लोगों के लिए नई उम्मीद बन सकती है क्योंकि यह कंपनी पहले से ही भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक मजबूत पकड़ रखती है और इसके शेयरों में ट्रेडिंग की संभावना कई नए दरवाजे खोल सकती है

50.78 करोड़ शेयर अब फ्री ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध

Hyundai Motor India ने हाल ही में अपने उन शेयरों की लॉक इन अवधि को खत्म कर दिया है जो पहले ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं थे इन शेयरों की कुल संख्या लगभग 50.78 करोड़ है और इनका कुल मूल्य करीब 9.79 अरब डॉलर के आसपास बताया जा रहा है यह आंकड़ा कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 62 प्रतिशत हिस्सा दर्शाता है जो अब बाजार में खुले रूप से खरीद बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है अगर आप पुराने निवेशकों में शामिल नहीं थे लेकिन अब Hyundai जैसे बड़े ब्रांड में पैसा लगाना चाहते हैं तो यह वक्त आपके लिए काफी अहम हो सकता है क्योंकि बड़ी मात्रा में शेयर उपलब्ध होने से बाजार में अवसर भी बढ़ते हैं और निवेशकों को बेहतर दाम पर एंट्री का मौका मिल सकता है

ICICI Bank NIIT का 18.8% हिस्सेदारी को बेचने की घोषणा कि है – Read More

IPO और शेयर प्राइस का हाल

दोस्तो Hyundai Motor India का आईपीओ अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुआ था और यह भारत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ रहा है जिसकी कुल वैल्यू करीब ₹27870 करोड़ रही थी उस समय जिन निवेशकों ने शेयर खरीदे थे उनके लिए लॉक इन अवधि तय की गई थी जो अब समाप्त हो गई है अगर आप जानना चाहते हैं कि कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है तो आपको बता दें कि 17 अप्रैल को इसके शेयर की कीमत ₹1663.50 पर बंद हुई थी जो कि इसके आईपीओ प्राइस ₹1960 से करीब 15 प्रतिशत कम है यानी निवेशकों को इस समय थोड़ा मंथन जरूर करना चाहिए कि क्या यह सही समय है निवेश का या थोड़ा इंतजार करना बेहतर रहेगा हालांकि कंपनी की बाजार में स्थिति अभी भी मजबूत मानी जा रही है जिससे इसकी दीर्घकालिक क्षमता पर भरोसा कायम है

Share Holding Structure में होगा बदलाव

अब जब लॉक इन पीरियड खत्म हो चुका है दोस्तो तो ये साफ है कि कंपनी के शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं दिसंबर 2024 की तिमाही तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 82.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी वहीं घरेलू म्यूचुअल फंड्स के पास 5.1 प्रतिशत LIC के पास 1.21 प्रतिशत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास 6.7 प्रतिशत और खुदरा निवेशकों के पास 3.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी लेकिन अब जब पुराने शेयर भी ट्रेडिंग में शामिल हो चुके हैं तो हो सकता है कि इन आंकड़ों में काफी फेरबदल देखने को मिले जिससे बाजार में भागीदारी का संतुलन भी बदलेगा और नए निवेशकों को कंपनी में हिस्सेदारी लेने का अवसर भी मिलेगा जो कि भविष्य में इसके स्टॉक के ट्रेंड को प्रभावित कर सकता है

Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now

Market में Liquidity और निवेश का नया मौका

दोस्तो लॉक इन समाप्त होने का मतलब यह नहीं है कि सारे शेयर एक साथ बिक जाएंगे लेकिन इसका सीधा असर शेयर बाजार में तरलता पर जरूर पड़ेगा ज्यादा शेयर उपलब्ध होने का मतलब है कि ट्रेडिंग ज्यादा होगी और निवेशकों को खरीदने बेचने के ज्यादा मौके मिलेंगे इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और कीमतों में उतार चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है अगर आप स्मार्ट निवेशक हैं तो इस समय को समझदारी से इस्तेमाल करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि इस प्रकार की गतिविधियां बाजार में नए ट्रेंड सेट कर सकती हैं और छोटे निवेशकों के लिए भी बड़ी संभावनाएं पैदा कर सकती हैं इसलिए सतर्क रहकर और सही समय पर निर्णय लेकर इस मौके का फायदा उठाना समझदारी होगी

अब आगे की रणनीति क्या हो

तो दोस्तो अब जब Hyundai Motor India के शेयरों की लॉक इन अवधि खत्म हो गई है और बाजार में नई तरलता देखने को मिलेगी तो निवेशकों के लिए यह एक नया अवसर लेकर आया है अगर आप लंबे समय के निवेश की सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन हमेशा की तरह निवेश से पहले अच्छी तरह से रिसर्च करना जरूरी है क्योंकि शेयर बाजार में जोखिम भी होते हैं और सही जानकारी के बिना निवेश करना घाटे का सौदा बन सकता है उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और अगर आप ऐसे ही और लेटेस्ट अपडेट्स पाना चाहते हैं तो जुड़े रहिए हमारे साथ हम आगे भी आपको इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरें और विश्लेषण देते रहेंगे जिससे आप अपने निवेश के फैसले और भी बेहतर बना सकें

Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले

Releated Posts

Cochin Shipyard में बड़ी गिरावट, क्या Invest करने का सही हैं।

Cochin Shipyard ने Q4 में ऐसा धमाका किया कि सोशल मीडिया से लेकर स्टॉक मार्केट तक हर जगह…

ByByAkshad VermaMay 19, 2025

SBI Q4 Results 2025 में Profit 10% तक गिरा साथ ही देगी ₹15.90 का Dividend

SBI Q4 Results 2024 के बारे में अगर आप बैंकिंग सेक्टर से जुड़े हैं या फिर स्टॉक मार्केट…

ByByAkshad VermaMay 4, 2025

CDSL Q4 Results In Hindi | Central Depository Services Ltd का Net Profit और Revenue घटा

CDSL यानी Central Depository Services Ltd के लेटेस्ट Q4 रिजल्ट्स के बारे में अगर आप स्टॉक मार्केट को…

ByByAkshad VermaMay 4, 2025

Indian Oil Corporation Q4 2025 | IOC दे सकता है शानदार रिटर्न अच्छे Q4 Results के कारण

Indian Oil Corporation यानी IOC के बारे में दोस्तों हाल ही में कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे…

ByByAkshad VermaMay 3, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top