हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस खास आर्टिकल में आज हम बात करेंगे Macquarie की उस लेटेस्ट रिपोर्ट के बारे में जिसने भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वालों के बीच एक नई चर्चा छेड़ दी है Macquarie एक मशहूर ऑस्ट्रेलियाई ब्रोकरेज फर्म है और इस बार उन्होंने 18 ऐसे स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है जिन्हें वो मौजूदा समय में Buy करने की सलाह दे रहे हैं अगर आप भी अपने पैसे को सही जगह लगाकर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो ये रिपोर्ट आपके लिए काफी उपयोगी हो सकती है आप आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े चलिए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Macquarie का 6 6 6 स्टॉक फॉर्मूला
दोस्तो Macquarie की इस रिपोर्ट की सबसे खास बात है इसका यूनिक फॉर्मूला 6 Stars 6 Hitters और 6 Rising Stars यानी कुल 18 स्टॉक्स जिन्हें उन्होंने तीन अलग अलग कैटेगरी में बांटा है हर कैटेगरी की अपनी खासियत है और हर तरह के निवेशक के लिए इसमें कुछ न कुछ जरूर है चाहे आप लॉन्ग टर्म इनवेस्टर हों या शॉर्ट टर्म गेन की चाहत रखते हों या फिर ऐसे स्टॉक्स ढूंढ रहे हों जो अभी तो छोटे हैं लेकिन आने वाले समय में बड़ा धमाका कर सकते हैं इस रिपोर्ट में आपके लिए सब कुछ है चलिए अब हम इस आर्टिकल को विस्तार से जानते हैं।
लॉन्ग टर्म में भरोसेमंद और स्थिर ग्रोथ देने वाले शेयर
इस कैटेगरी में Macquarie ने उन कंपनियों को शामिल किया है जिनका बिजनेस मॉडल मजबूत है मैनेजमेंट अनुभवी है और मार्केट में इनकी स्थिरता बनी हुई है ये वो शेयर हैं जो शॉर्ट टर्म में भले ही तेजी से न भागें लेकिन समय के साथ अपने निवेशकों को अच्छा और स्थायी रिटर्न देते हैं अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और बाजार के उतार चढ़ाव से परेशान नहीं होना चाहते तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में जगह जरूर दे सकते हैं
मिड टर्म में जबरदस्त कमाई की संभावना वाले शेयर
अब बात करते हैं उन स्टॉक्स की जो आने वाले 1 से 2 सालों में बड़ा मुनाफा दे सकते हैं Macquarie ने इन्हें Hitters नाम दिया है क्योंकि इनकी मौजूदा स्थिति और भविष्य के ट्रेंड्स इन्हें अगले कुछ महीनों में बड़ा परफॉर्मर बना सकते हैं इन शेयरों में निवेश करने वाले इनवेस्टर्स को मिड टर्म में जबरदस्त रिटर्न मिलने की उम्मीद की जा रही है अगर आप थोड़े समय में मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इस कैटेगरी के स्टॉक्स आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं
तेजी से बढ़ती कंपनियां
तीसरी कैटेगरी सबसे दिलचस्प है जिसमें उन कंपनियों को शामिल किया गया है जो अभी भले ही बहुत बड़ी न हों लेकिन इनमें तेज़ी से आगे बढ़ने की जबरदस्त क्षमता है इन कंपनियों का बिजनेस मॉडल इनोवेटिव है और ये किसी न किसी तरह से अपने सेक्टर में बदलाव ला रही हैं Macquarie मानता है कि आने वाले समय में ये कंपनियां मार्केट लीडर बन सकती हैं हां इन स्टॉक्स में थोड़ा रिस्क जरूर होता है लेकिन सही समय पर सही कीमत पर इन्वेस्ट करने से ये आपको मल्टीबैगर रिटर्न भी दे सकते हैं
निवेश करने से पहले किन बातों का रखें ध्यान
दोस्तो Macquarie जैसी ब्रोकरेज फर्म की राय काफी भरोसेमंद होती है लेकिन फिर भी कोई भी निवेश बिना रिसर्च के नहीं करना चाहिए आपको खुद से भी इन कंपनियों की बैलेंस शीट प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट और इंडस्ट्री ट्रेंड्स को समझना चाहिए हर निवेशक की जोखिम सहन करने की क्षमता अलग होती है इसलिए किसी और की राय पर आँख बंद कर भरोसा करना समझदारी नहीं होगी बेहतर होगा कि आप किसी फाइनेंशियल एडवाइज़र से सलाह लें और फिर सोच समझकर निर्णय लें
क्या आपको इन 18 स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए
अब दोस्तो Macquarie की ये रिपोर्ट भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए एक बहुमूल्य गाइड की तरह है 6 Stars 6 Hitters और 6 Rising Stars का यह अनोखा मिश्रण आपके पोर्टफोलियो को संतुलित और संभावनाओं से भरपूर बना सकता है अगर आप सही समय पर सही जगह पैसा लगाते हैं और धैर्य रखते हैं तो शेयर बाजार आपको शानदार रिटर्न दे सकता है उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर हां तो इसे शेयर करना न भूलें।
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले