Maharashtra Scooters के उस बड़े ऐलान के बारे में जिसने निवेशकों के बीच एक नई हलचल मचा दी है Maharashtra Scooters लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 24 के लिए अपने सभी शेयरधारकों को जबरदस्त तोहफा दिया है कंपनी ने अपने बोर्ड की बैठक में दोहरा डिविडेंड देने की सिफारिश की है जिसमें एक फाइनल डिविडेंड ₹30 प्रति शेयर का और दूसरा स्पेशल डिविडेंड ₹30 प्रति शेयर का है
इस खबर के सामने आते ही शेयर बाजार में हलचल देखने को मिली और निवेशकों में खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि इस प्रकार का डबल डिविडेंड किसी भी कंपनी की वित्तीय मजबूती और मुनाफे की झलक को दर्शाता है यह कदम कंपनी के प्रति निवेशकों के भरोसे को और मजबूत करता है और यह दिखाता है कि कंपनी अपने मुनाफे को शेयरधारकों के साथ निष्पक्ष रूप से साझा करना चाहती है इसके साथ ही निवेशकों की निगाहें अब उस दिन पर टिकी हैं जब यह डिविडेंड आधिकारिक रूप से मंजूर किया जाएगा
Ather Energy IPO Full Details In Hindi | Ather Energy IPO – Read More
Record Date और AGM की तारीख दोस्तों जानना है जरूरी
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Maharashtra Scooters की Annual General Meeting यानी AGM इस वर्ष 26 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली है इस बैठक में डिविडेंड के प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी मिलने की संभावना है कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2024 घोषित की है यानी अगर आप 27 जून तक इस कंपनी के शेयर अपने डिमैट खाते में रखते हैं तो आप इस डबल डिविडेंड पाने के लिए पात्र होंगे दोस्तों यह बात समझना जरूरी है कि रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदने वाले ही डिविडेंड के हकदार होंगे इस कारण कई निवेशक अब समय से पहले इन शेयरों की खरीदारी पर विचार कर रहे हैं AGM में अगर प्रस्ताव पास होता है तो इसका भुगतान नियत समय पर सभी योग्य निवेशकों को कर दिया जाएगा इस वजह से आने वाले कुछ दिनों में Maharashtra Scooters के शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने की संभावना है और बाजार में इसका पॉजिटिव इम्पैक्ट देखने को मिल सकता है
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
क्या है कंपनी की Background और बाजार में स्थिति
Maharashtra Scooters लिमिटेड Bajaj Group की एक प्रमुख कंपनी है जो कई वर्षों से बाजार में स्थिरता के साथ आगे बढ़ रही है इस कंपनी का मुख्य व्यवसाय निवेश और फाइनेंशियल होल्डिंग्स से जुड़ा हुआ है और इसकी बैलेंस शीट काफी मजबूत मानी जाती है बीते कुछ समय में कंपनी के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और यह शेयर बाजार में मिडकैप कैटेगरी में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं इस कंपनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह समय समय पर अपने निवेशकों को डिविडेंड के रूप में मुनाफा लौटाती है जिससे इसमें निवेश करने वालों को रेगुलर रिटर्न मिलता रहता है दोस्तों अगर आप किसी ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं जो कम रिस्क और अच्छी ग्रोथ के साथ आपको रेगुलर रिटर्न भी दे सके तो Maharashtra Scooters आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है इसके अलावा इसकी प्रमोटर कंपनी Bajaj Group की अच्छी साख और ट्रैक रिकॉर्ड इसे और मजबूत बनाता है
निवेशकों के लिए क्या हो सकता है अगला कदम
अगर आप पहले से Maharashtra Scooters के शेयर होल्ड कर रहे हैं तो यह डबल डिविडेंड आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है जिससे आपकी इनकम में सीधे तौर पर इजाफा होगा वहीं अगर आप अभी निवेश की सोच रहे हैं तो रिकॉर्ड डेट से पहले इस स्टॉक में एंट्री लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है हालांकि दोस्तों किसी भी निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स और बाजार के रुझान को समझना बहुत जरूरी है ताकि आप भावनाओं में बहकर कोई गलत निर्णय न लें अगर कंपनी का प्रदर्शन भविष्य में भी ऐसा ही रहता है तो यह शेयर आपके पोर्टफोलियो के लिए लॉन्ग टर्म में काफी उपयोगी साबित हो सकता है इसके अलावा Bajaj Group के अन्य स्टॉक्स के साथ इसकी तुलना करके भी आप बेहतर निर्णय ले सकते हैं दोस्तों इस खबर ने यह तो साफ कर दिया है कि कंपनी अपने शेयरधारकों को महत्व देती है और आने वाले समय में भी इस तरह के सरप्राइज दे सकती है
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद।