हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस खास और जानकारी से भरे आर्टिकल में आज हम बात करेंगे शेयर बाजार से जुड़ी एक ताजा रिपोर्ट के बारे में जिसमें देश की जानी मानी ब्रोकरेज कंपनी ICICI Securities ने मेटल सेक्टर की चार कंपनियों को लेकर एक मजबूत निवेश सलाह दी है अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं या इसकी सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत अहम साबित हो सकती है आइए अब एक एक करके विस्तार से समझते हैं कि क्या है ICICI की रिपोर्ट और किस तरह की संभावनाएं इन शेयरों में देखने को मिल रही हैं यदि आप इन सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं
ICICI Securities ने किन कंपनियों को दी है Buy रेटिंग
दोस्तों ICICI Securities ने अपनी लेटेस्ट रिसर्च रिपोर्ट में मेटल सेक्टर की चार बड़ी कंपनियों को Buy यानी खरीदने की सलाह दी है अब इसका मतलब सीधा सीधा यह होता है कि उन्हें लगता है इन कंपनियों के शेयर अगले कुछ महीनों में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं ICICI जैसे संस्थान जब ऐसी सलाह देते हैं तो वे कंपनी के बैलेंस शीट कमाई के आंकड़े प्रोडक्शन कैपेसिटी और मार्केट डिमांड जैसे कई पहलुओं पर गहराई से रिसर्च करते हैं तो यह रिपोर्ट सिर्फ एक अनुमान नहीं बल्कि एक मजबूत आंकड़ों पर आधारित सलाह है
टाटा स्टील हो सकता है एक शानदार विकल्प
टाटा स्टील का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा यह भारत की सबसे पुरानी और भरोसेमंद स्टील कंपनियों में से एक है ICICI Securities ने टाटा स्टील के लिए 180 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है अभी यह शेयर इससे नीचे ट्रेड कर रहा है यानी यहां से आगे इसमें करीब 27 प्रतिशत का संभावित प्रॉफिट नजर आ रहा है
टाटा स्टील की खास बात यह है कि इसका ऑपरेशन भारत ही नहीं बल्कि यूरोप और अन्य देशों में भी फैला हुआ है कंपनी लगातार अपने उत्पादन को बढ़ाने लागत को कम करने और क्वालिटी में सुधार लाने पर काम कर रही है इसके अलावा सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस बढ़ाने से इस सेक्टर में डिमांड बढ़ रही है जिसका फायदा टाटा स्टील को मिल सकता है
RBI के GDP पर नए अनुमान | RBI Report – Read More
JSW Steel टेक्नोलॉजी और विस्तार में सबसे आगे
अब बात करते हैं JSW स्टील की ICICI Securities ने JSW स्टील के लिए 1230 रुपये का टारगेट दिया है जो इसकी मौजूदा कीमत से लगभग 15 प्रतिशत ज्यादा है JSW स्टील पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से आगे बढ़ा है
यह कंपनी अपने स्मार्ट टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड्स और क्षमता विस्तार की वजह से निवेशकों की पसंद बनी हुई है JSW देश की उन कंपनियों में से है जो सबसे अधिक उत्पादन करती हैं और कई बार बाजार में कीमतों के स्थिर रहने पर भी मुनाफे में बनी रहती हैं साथ ही यह कंपनी हर साल अपने बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए भारी निवेश करती है इस वजह से दोस्तों यह अभी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है
Shyam Metalics छोटे नाम से बड़ा फायदा
अब आइए बात करते हैं एक ऐसी कंपनी की जो शायद हर निवेशक को न दिखे लेकिन ICICI Securities को इसमें जबरदस्त ग्रोथ दिख रही है श्याम मेटालिक्स इस कंपनी के लिए ICICI ने 930 रुपये का टारगेट रखा है जो मौजूदा प्राइस से लगभग 53 प्रतिशत ज्यादा है
श्याम मेटालिक्स ने बीते कुछ सालों में अपने प्रोडक्शन को काफी बढ़ाया है और इसका मार्केट शेयर भी लगातार बढ़ता जा रहा है खास बात यह है कि यह कंपनी लॉन्ग टर्म प्लानिंग के साथ काम कर रही है नए प्लांट्स रिसर्च इन्वेस्टमेंट और कुशल प्रबंधन की वजह से इसके ग्रोथ के चांस काफी मजबूत माने जा रहे हैं
APL Apollo ट्यूब और पाइप्स की दुनिया का बादशाह
साथियों APL अपोलो का नाम आपने शायद कम सुना हो लेकिन यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी ट्यूब और पाइप मैन्युफैक्चरर मानी जाती है ICICI Securities ने इसके लिए 1935 रुपये का लक्ष्य रखा है जो मौजूदा प्राइस से लगभग 8 प्रतिशत ज्यादा है
APL अपोलो की खास बात यह है कि यह कंपनी तेजी से अपने प्रोडक्ट्स की विविधता बढ़ा रही है और देशभर में अपनी पहुंच बना चुकी है इसके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क क्वालिटी कंट्रोल और इनोवेशन इसे इस सेक्टर में सबसे आगे रखता है निवेशकों के लिए यह एक स्टेबल और सुरक्षित विकल्प हो सकता है खासकर उन लोगों के लिए जो मेटल सेक्टर में लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहते हैं
मेटल सेक्टर की मौजूदा स्थिति क्या कहती है
दोस्तों अगर हम मेटल सेक्टर की चौथी तिमाही की बात करें तो यह तिमाही अपेक्षाकृत स्थिर रही है फेरस मेटल्स यानी स्टील जैसी कंपनियों को कच्चे माल की लागत में राहत मिली है जिससे इनका मार्जिन बेहतर हुआ है वहीं नॉन फेरस मेटल्स जैसे एल्यूमिनियम और जिंक की बात करें तो इनकी डिमांड में थोड़ा गिरावट जरूर देखने को मिला है खासकर इंटरनेशनल मार्केट्स में
हालांकि भारत में सरकार द्वारा इंपोर्ट ड्यूटी में की गई नीतिगत बदलावों और घरेलू मांग में सुधार से इन कंपनियों को राहत मिली है ICICI Securities का मानना है कि इन सभी कंपनियों की फंडामेंटल स्ट्रेंथ अच्छी है और आगे इनके शेयर प्राइस में सुधार की पूरी संभावना है
निवेशक क्या करें एक समझदारी भरा कदम जरूरी है
अब सवाल यह है कि आम निवेशक क्या करें दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में नए हैं या फिर लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट की सोच रहे हैं तो ICICI की यह रिपोर्ट एक अच्छे गाइड की तरह काम कर सकती है लेकिन याद रखें सिर्फ किसी ब्रोकरेज की सलाह पर ही निवेश करना समझदारी नहीं है हमेशा खुद से रिसर्च करें कंपनी के तिमाही नतीजों को देखें और किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से राय जरूर लें
क्योंकि शेयर मार्केट में भाव कभी भी ऊपर नीचे हो सकते हैं और हर व्यक्ति की निवेश क्षमता और लक्ष्य अलग होते हैं इसीलिए सोच समझकर और धैर्यपूर्वक निवेश करें
मेटल सेक्टर में अब भी है दम
दोस्तों इस पूरी रिपोर्ट से साफ होता है कि मेटल सेक्टर अभी भी निवेश के लिए एक दमदार विकल्प बना हुआ है टाटा स्टील JSW स्टील श्याम मेटालिक्स और APL अपोलो जैसी कंपनियों में ग्रोथ के अच्छे संकेत मिल रहे हैं ICICI Securities ने जो रिपोर्ट दी है वह पूरी रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर है जिससे भरोसा और बढ़ जाता है
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो इन कंपनियों पर ध्यान देना आपके लिए प्रॉफिटेबल हो सकता है उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पूरी तरह से समझ में आया होगा और इससे आपको निवेश का नजरिया भी मिला होगा
अगर आप चाहते हैं कि ऐसे और आर्टिकल्स आपको मिलते रहें तो हमारी वेबसाइट पर जुड़े रहिए और हां दोस्तों इस जानकारी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद