हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे स्टॉक की जो डिफेंस और न्यूक्लियर सेक्टर में काम करता है और जिसे लेकर ब्रोकरेज फर्म ने 70 प्रतिशत तक की तेजी की उम्मीद जताई है जी हां हम बात कर रहे हैं MTAR Technologies की जो एक स्मॉलकैप कंपनी होते हुए भी अपने सेगमेंट में काफी दमदार प्रदर्शन कर रही है इस कंपनी के शेयरों में हाल के समय में थोड़ी सुस्ती जरूर रही है लेकिन अब बाजार के जानकारों का मानना है कि इसमें बड़ी तेजी आ सकती है दोस्तों ब्रोकरेज हाउस Phillip Capital ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है और इसका टारगेट 2190 रुपये बताया है जो कि मौजूदा स्तर से लगभग 70 प्रतिशत ज्यादा है यानी अगर किसी निवेशक ने अभी इस स्टॉक में पैसा लगाया तो उसे आने वाले समय में काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है यदि आप इन सभी जानकारी को विस्तार से जानना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें
क्यों बढ़ रही है MTAR Technologies की डिमांड
अब सवाल यह उठता है दोस्तों कि आखिर ब्रोकरेज को MTAR Technologies में इतनी उम्मीद क्यों है इसके पीछे दो बड़े कारण हैं सबसे पहला तो यह कि कंपनी का लगभग 70 प्रतिशत रेवेन्यू न्यूक्लियर एनर्जी और ब्लूम एनर्जी से आता है और आने वाले समय में भारत और दुनियाभर में न्यूक्लियर सेक्टर में बहुत तेजी आने की संभावना है ऐसे में यह कंपनी सीधे तौर पर उस ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए तैयार है दूसरा कारण यह है कि अब डाटा सेंटर्स और हाइड्रोजन फ्यूल जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजीज में भरोसेमंद और एनवायरमेंट फ्रेंडली एनर्जी की जरूरत बढ़ रही है MTAR Technologies इसी फील्ड में काम करती है और इसकी डिमांड आने वाले सालों में तेजी से बढ़ेगी दोस्तों कंपनी का बिजनेस मॉडल ऐसा है जो लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए काफी मजबूत नजर आता है
शेयर प्राइस में गिरावट के बावजूद दिख रही है ग्रोथ की नई उम्मीद
दोस्तों यह सही है कि MTAR Technologies के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 27 प्रतिशत की गिरावट आई है लेकिन इसी गिरावट को ब्रोकरेज फर्म एक अवसर के रूप में देख रही है Phillip Capital के मुताबिक कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति काफी अच्छी है और FY25 से FY27 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में करीब 30 प्रतिशत की वार्षिक ग्रोथ देखने को मिल सकती है वहीं ऑपरेटिंग लेवरेज के चलते कंपनी के मार्जिन्स में भी सुधार होगा और नेट प्रॉफिट में सालाना 50 प्रतिशत की ग्रोथ आने की संभावना जताई गई है दोस्तों जब कोई ब्रोकरेज इतने मजबूत आंकड़े देता है तो यह इस बात का संकेत होता है कि कंपनी के फंडामेंटल्स वाकई मजबूत हैं और इसमें लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का बड़ा मौका छिपा है
Suzlon Energy Share Price Target | Suzlon दे सकता है बहुत अच्छा Return – Read More
निवेश से पहले रिसर्च जरूर करें
दोस्तों MTAR Technologies को लेकर जो आंकड़े और एनालिसिस सामने आ रहे हैं वे यह जरूर दिखाते हैं कि यह कंपनी भविष्य में एक मजबूत ग्रोथ स्टोरी बन सकती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बिना सोचे समझे इसमें निवेश कर दिया जाए शेयर बाजार में हर निवेश एक रिस्क के साथ आता है और उस रिस्क को समझना बहुत जरूरी होता है अगर आप एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर हैं और आपको डिफेंस न्यूक्लियर और हाई टेक एनर्जी सेक्टर पर भरोसा है तो यह स्टॉक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन दोस्तों किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें और अपनी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही फैसला लें तभी आप एक समझदार निवेशक बन पाएंगे और अपनी पूंजी को सुरक्षित रखते हुए रिटर्न भी पा सकेंगे
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो दोस्तों तो इसे अपने साथियों के पास जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद।