Image

Stock Market Quotes In Hindi | Trading Quotes In HIndi

हेलो दोस्तों क्या हाल चाल हैं आप सभी का स्वागत है हमारे आज के इस खास और मोटिवेशन से भरे आर्टिकल में जहां हम बात करेंगे कुछ ऐसे ट्रेंडिंग और पॉवरफुल ट्रेडिंग कोट्स की जो आपकी सोच को न सिर्फ हिला देंगे बल्कि आपके ट्रेडिंग के नजरिए को भी पूरी तरह बदल सकते हैं आज की दुनिया में जहां हर कोई मार्केट में फटाफट पैसा कमाना चाहता है वहां टिकना और लगातार सक्सेस पाना बहुत ही अलग माइंडसेट की डिमांड करता है ट्रेडिंग सिर्फ एक स्किल नहीं बल्कि एक मानसिक खेल है और इस खेल में जीत उसी की होती है जो अपनी सोच को स्थिर और फोकस्ड रखता है अगर आप ट्रेडिंग में नए हैं या फिर काफी समय से स्ट्रगल कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपको एक फ्रेश पर्सपेक्टिव देगा क्योंकि जब तक आपकी सोच क्लियर नहीं होगी तब तक चार्ट्स और इंडिकेटर्स भी आपको कुछ खास नहीं दे पाएंगे।

दोस्तों जब मार्केट गिरता है तो सिर्फ वो लोग टिकते हैं जिनका माइंड फोकस्ड होता है और जिनका इमोशनल कंट्रोल स्ट्रॉन्ग होता है जब आप खुद पर विश्वास रखते हो तो ट्रेडिंग आपके लिए गेम नहीं बल्कि एक प्रोसेस बन जाती है जो लोग हर फैसले में घबराते हैं वो लॉन्ग टर्म में कभी टिक नहीं पाते इसलिए माइंड को ट्रेंड करना जरूरी है ताकि हर सिचुएशन में आप खुद को बैलेंस रख सको याद रखो जीतने वाले वही होते हैं जो अंदर से शांत होते हैं चाहे बाहर कितना भी तूफान क्यों न चल रहा हो

ट्रेडिंग माइंड गेम है ना कि सिर्फ स्क्रीन गेम

बहुत से लोग सोचते हैं कि ट्रेडिंग सिर्फ स्क्रीन पर चलने वाला एक ग्राफिकल खेल है लेकिन असली खिलाड़ी वही होता है जो दिमाग से ट्रेड करता है चार्ट्स इंडिकेटर और ट्रेंडलाइन सिर्फ टूल्स हैं असली फैसला तो आपका माइंड लेता है अगर आपका माइंड ही कन्फ्यूज रहेगा तो कितना भी अच्छा सेटअप क्यों न हो आप सही डिसीजन नहीं ले पाएंगे दोस्तों जब मार्केट गिरता है तो सिर्फ वो लोग टिकते हैं जिनका माइंड फोकस्ड होता है और जिनका इमोशनल कंट्रोल स्ट्रॉन्ग होता है जब आप खुद पर विश्वास रखते हो तो ट्रेडिंग आपके लिए गेम नहीं बल्कि एक प्रोसेस बन जाती है जो लोग हर फैसले में घबराते हैं वो लॉन्ग टर्म में कभी टिक नहीं पाते इसलिए माइंड को ट्रेंड करना जरूरी है ताकि हर सिचुएशन में आप खुद को बैलेंस रख सको याद रखो जीतने वाले वही होते हैं जो अंदर से शांत होते हैं चाहे बाहर कितना भी तूफान क्यों न चल रहा हो

रूल्स फॉलो करना ही असली गेम है

ट्रेडिंग में सक्सेस पाना है तो सबसे पहला स्टेप होता है अपने रूल्स को बनाना और फिर उन्हें आंख बंद करके फॉलो करना बहुत बार देखा गया है कि लोग अपनी एनालिसिस तो शानदार करते हैं लेकिन जैसे ही मार्केट मूव करता है वो अपने बनाए हुए रूल्स को तोड़ देते हैं और यही सबसे बड़ी गलती होती है दोस्तों क्योंकि अगर आपने डिसिप्लिन को नजरअंदाज कर दिया तो ट्रेडिंग एक जुआ बन जाती है अपने रूल्स को ऐसे पकड़ो जैसे कोई कोड ऑफ कंडक्ट हो चाहे मार्केट कितना भी अजीब बिहेव करें आप अपने फिक्स्ड सिस्टम पर टिके रहो इससे आपका दिमाग कंफ्यूज नहीं होता और आप लॉन्ग टर्म में एक प्रोफेशनल ट्रेडर बनते हो मार्केट में वही लोग सफल होते हैं जो इमोशंस को साइड में रखकर सिस्टम के साथ चलते हैं इसलिए अगली बार जब किसी ट्रेड में जाओ तो अपने रूल्स को साथ लेकर चलो क्योंकि वहीं आपका रियल गाइड है

गलतियां सब करते हैं लेकिन सीखना जरूरी है

ट्रेडिंग में गलतियां करना बहुत नॉर्मल है लेकिन हर बार उन गलतियों से कुछ नया सीखना सबसे जरूरी बात होती है बहुत से लोग एक बार नुकसान हुआ तो मायूस हो जाते हैं और सोचते हैं कि शायद ट्रेडिंग उनके लिए बनी ही नहीं है लेकिन दोस्तों सच्चाई यह है कि जितने भी प्रोफेशनल और सक्सेसफुल ट्रेडर्स हैं उन्होंने शुरुआत में खूब गलतियां की हैं फर्क सिर्फ इतना है कि उन्होंने उन गलतियों से सीखा उन्हें एनालाइज किया और फिर अपने सिस्टम को बेहतर बनाया आप भी अगर हर नुकसान को एक सीख की तरह लेंगे तो धीरे-धीरे आपका एक्सपीरियंस इतना मजबूत होगा कि अगली बार वही गलती आप रिपीट नहीं करेंगे और जब आप अपनी गलतियों से सीखना शुरू कर देते हैं तो धीरे-धीरे आप प्रो लेवल पर सोचने लगते हैं इसलिए हार से घबराओ मत बल्कि उसे एक स्टेप मानो जो आपको सक्सेस के और करीब ले जाएगा

प्रोसेस पर फोकस करो रिजल्ट अपने आप आएगा

आजकल के ज्यादातर ट्रेडर्स सिर्फ रिजल्ट पर फोकस करते हैं – कितना प्रॉफिट हुआ कितना लॉस हुआ लेकिन दोस्तों असली फोकस अगर आप प्रोसेस पर रखेंगे तो रिजल्ट खुद-ब-खुद इंप्रूव होते जाएंगे प्रोसेस का मतलब है कि आप कैसे सोचते हो कैसे ट्रेड प्लान करते हो कब एंट्री लेते हो कब एग्जिट करते हो और कैसे अपने रिस्क को मैनेज करते हो अगर ये सब आपने स्ट्रक्चर में कर लिया तो प्रॉफिट एक बाय प्रोडक्ट बन जाएगा जब आप हर स्टेप को प्लान करके ट्रेड करोगे तो इमोशनल डिसीजन कम होंगे और ट्रेडिंग ज्यादा कंट्रोल में होगी और यही चीज लॉन्ग टर्म ग्रोथ लाती है याद रखो ट्रेडिंग कोई शॉर्टकट का खेल नहीं है ये एक प्रोसेस है जिसे समझने और अपनाने में समय लगता है इसलिए सिर्फ प्रॉफिट के पीछे भागना बंद करो और प्रोसेस को प्यार करो

हर दिन ट्रेड करने की जरूरत नहीं होती

बहुत से नए ट्रेडर्स को लगता है कि अगर वो हर दिन ट्रेड नहीं करेंगे तो कुछ मिस कर देंगे लेकिन दोस्तों सच्चाई तो ये है कि ट्रेडिंग में क्वालिटी मायने रखती है क्वांटिटी नहीं अगर आपको हर दिन कोई क्लियर सेटअप नहीं मिल रहा तो बिल्कुल भी ट्रेड करने की जरूरत नहीं है कई बार ट्रेड न करना ही सबसे अच्छा ट्रेड होता है प्रोफेशनल ट्रेडर्स मार्केट में हर समय एक्टिव नहीं रहते वो सिर्फ तभी एंट्री करते हैं जब उन्हें लगता है कि रिस्क-रिवार्ड उनके फेवर में है इसका नाम है patience और ये स्किल बहुत जरूरी है ट्रेडिंग का मतलब है सही टाइम पर एक्टिव रहना और गलत टाइम पर खुद को रोकना अगर आप इस सोच को पकड़ लोगे तो आप फालतू ट्रेड्स से बच जाओगे और आपका कैपिटल भी सेफ रहेगा

Trading Quotes in Hindi

  1. “स्टॉक मार्केट अमीर बनने की मशीन नहीं, समझदारी से चलाने वाला इंजन है।”
  2. “डर के आगे ग्रोथ है – लेकिन रिस्क समझ के उठाओ।”
  3. “धैर्य ही असली स्ट्रैटेजी है।”
  4. “पैसा बाजार में नहीं, समय में बनता है।”
  5. “जल्दी अमीर बनने की चाह, सबसे बड़ा घाटा बन जाती है।”
  6. “Stop loss लगाना डर नहीं, प्रोफेशनल सोच है।”
  7. “नुकसान सीखने का मौका है, हारने का नहीं।”
  8. “Market को समझो, उसे हराने की कोशिश मत करो।”
  9. “Buy low, sell high – सुनने में आसान, करने में कठिन।”
  10. “Trading में इमोशन्स नहीं, डिसिप्लिन चलता है।”

  1. “Compound interest धीरे चलता है, लेकिन चमत्कार करता है।”
  2. “Market हमेशा सही होता है, गलती हमारी समझ में होती है।”
  3. “Intraday में जीत उसी की होती है, जो लालच को कंट्रोल कर सके।”
  4. “बिना रिस्क के कोई रिटर्न नहीं, और बिना समझ के कोई रिस्क नहीं।”
  5. “हर गिरावट मौका देती है, डर नहीं।”
  6. “Learn before you earn – पहले सीखो फिर कमाओ।”
  7. “Overconfidence से ज्यादा खतरनाक कुछ नहीं ट्रेडिंग में।”
  8. “Profit लेना कला है, सबको नहीं आती।”
  9. “हर दिन ट्रेड मत करो, सही दिन ट्रेड करो।”
  10. “Watchlist बनाओ, और सही वक्त का इंतज़ार करो।”

  1. “Red मार्केट में भी opportunity छिपी होती है।”
  2. “धैर्य सबसे बड़ा ट्रेडिंग टूल है।”
  3. “Market में टिके रहना ही जीत है।”
  4. “शॉर्टकट ट्रेडिंग में लॉन्ग टर्म नुकसान लाता है।”
  5. “बाजार को blame मत करो, अपनी गलतियों से सीखो।”
  6. “Investing एक गाड़ी है, और time उसका इंजन।”
  7. “Big profit छोटे losses से होकर गुजरता है।”
  8. “ट्रेडिंग का मतलब रोज़ कमाना नहीं, सही दिन पकड़ना है।”
  9. “Greed और Fear – ये दो राक्षस हर ट्रेंड को बिगाड़ते हैं।”
  10. “Strategy हर बार काम नहीं करती, पर डिसिप्लिन हर बार बचाता है।”

  1. “पैसा समय में बनता है, टेंशन में नहीं।”
  2. “ट्रेडिंग में सबसे बड़ा खर्च – बिना प्लान के एंटर करना।”
  3. “Loss सीख है, quit हार है।”
  4. “हर ट्रेंड को मत पकड़ो, अपनी स्ट्रेंथ पहचानो।”
  5. “सबसे अच्छा ट्रेड – वो है जो रात को चैन से सुला दे।”
  6. “Risk वही सही है जो आप समझते हो।”
  7. “गलतियां करो, पर दोबारा वही मत दोहराओ।”
  8. “ट्रेडिंग में पैसा दिमाग से बनता है, दिल से नहीं।”
  9. “Charts झूठ नहीं बोलते, हम खुद को धोखा देते हैं।”
  10. “Patience रखने वाले को ही Market Reward करता है।”

  1. “Trading में शांत रहना, सबसे बड़ा हथियार है।”
  2. “हर Profit पोस्ट करने लायक नहीं होता, कुछ खुद के लिए रखो।”
  3. “बहाव के साथ नहीं, समझ के साथ चलो।”
  4. “रोज़ ट्रेड करना काम नहीं, लत है।”
  5. “Risk मत भागो, Risk को समझो।”
  6. “Smart trader वही है, जो no-trade day को भी enjoy करे।”
  7. “Market सबको सिखाता है – या तो मुनाफे से या नुकसान से।”
  8. “जितनी जल्दी पैसा कमाने की कोशिश करोगे, उतनी जल्दी सब खो दोगे।”
  9. “ट्रेडिंग में emotion नहीं, execution मायने रखता है।”
  10. “Invest करो, ताकि पैसा तुम्हारे लिए काम करे – न कि तुम पैसे के लिए।”
  11. “चार्ट देखो, भीड़ नहीं।”

Stock Market Quotes In Hindi

Quote – 1

“एक Successful Trader का Goal Best करना होता है Money Secondary होता है ” – Alexander Elder

Quotes – 2

“Trading और Investing मे, यह माईने नही रखता कि आपने कितना कमाया बल्कि ये माईने रखता है आपने कितना गवाया” – Bernard Baruch

Quote – 3

“Market Impatient से Patience तक पैसा Transfer करने के लिए Device है।” – Warren Buffett

Quote – 4

““Market का Predict करना Gambling है। Patience रखना और Market Signal मिलने पर ही React करना Prediction करना है।” – Jesse Livermore

Quote – 5

” डर केवल इसलिए होता है क्योंकि आप उस चीज़ को नहीं जानते हैं जो आप कर रहे हैं। ” – Warren Buffett

Quote – 6

” Investing में चार सबसे खतरनाक शब्द हैं: ‘इस बार यह अलग है।” – Sir John Templeton

Quote – 7

“Trading मे Success की चाबी Mindset में छिपी होती है।”– Mark Douglas

Quote – 8

“Trading 90% Mindset है, 10% System है।”– Van Tharp

Quote – 9

“Trading करने में साहस का होना जरूरी है, लेकिन आत्मविश्वास की भी आवश्यकता है।”– Visvesvaran

Quote – 10

“अपने Trading में अधिकतम Control बनाए रखना ही आपकी Success की Guarantee है।”– Walter Williams

Quote – 11

“आपके Trading में Success की चाबी आपके Regular Estimated Plan के अनुपालन में है।”– Rai Dalio

Quote – 12

“आपके Trading मे Success की Key आपके Regular Planned Strategies को Follow करने में होता है।।”– Alexander Elder

Quote – 13

“आपकी Lossing Trades से आपको अधिक सिखने का अवसर मिलता है चाहे आपकी Win Trades कितनी ही बड़ी क्यों न हो।”– Marty Schwartz

Quote – 14

“आपने Profit को बढ़ाने के लिए कितने Trades करते हैं इससे ज्यादा Important है कि आपकी Losses कितने हैं।”– George Soros

Quote – 15

Trading में आपकी अंगुलियां नहीं, आपका Mentality काम करती है।”– Victor Sperandio

Quote – 16

Trend आपका दोस्त है, केवल उस समय नहीं जब वह मोड़ में हो।” – Jesse Livermore

Quote – 17

“Trading Success का Real Secret अपने System को Regular रूप से अच्छे तरीके से Follow करने में है।”– Michael Marcus

Quote – 18

“Speculation का Game दुनिया में सबसे समान रूप से Attractive Game है।” – Jesse Livermore

Quote – 19

“Market किसी भी वक्त गलत नहीं होता, रायें अक्सर गलत होती हैं।”– Jesse Livermore

Quote – 20

“Market उन्हें नहीं हराता, वे खुद को ही हरा देते हैं, क्योंकि उनके पास तो दिमाग होता है, लेकिन वे स्थिर नहीं बैठ सकते।”– Jesse Livermore

Quote – 21

“ Rule No. 1 है कि कभी पैसा मत गँवाओ। Rule No. 2 Rule No. 1 को कभी नहीं भूलना है।”– Warren Buffett

Quote – 22

“Trading करने के लिए आपके दिल की धड़कन की आवश्यकता नहीं है जीतने के लिए आपका दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है।”– Alexander Elder

Quote – 23

“Market सट्टेबाज लोगों को नहीं हराता, वहाँ Traders को हराता है, क्योंकि उन्हें दिमाग होता है, लेकिन वे शांत नहीं बैठ सकते।”– Warren Buffett

Quote – 24

“Market में Success के लिए यही नहीं Important है कि आप कितना बनाते हैं, बल्कि यह कितना नहीं गवाते हैं।”– Bernard Baruch

Quote – 25

“Trader वह है जो Market की प्रक्रिया में विश्वास करता है, जो जानता है कि Market के आलोचना नहीं, बल्कि उसकी आलोचना होनी चाहिए।”– Marty Schwartz

Quote – 26

“Trader की Success का सबसे बड़ा Formula है Self-Control”– Victor Sperandeo

Quote – 27

“Trading करने में सही Rules बनाए रखने का ही सबसे बड़ा फायदा है।”– George Soros

Quote – 28

“Trading करने के लिए Skillful हाथों की जरूरत है, Market के Against जाने कि नहीं”– Informal

Quote – 29

“Trading में Success उन्हें मिलती है जो खुद को खत्म होने से बचाते हैं।”– Bruce Kovner

Quote – 30

“Trading में विश्वास रखने वाला व्यक्ति कभी भी हार नहीं मानता।”– Larry Livermore

Quote – 31

“Trading में Success प्राप्त करने के लिए आपको Displine में रहना सीखना पड़ता है।”– Victor Sperandeo

Quote – 32

“एक Successful Trader वह है जो अपने Emotions पर Control रखता है, डर के आगे नहीं झुकता”– David Schwartz

Quote – 33

“Trading में पैसा कमाने के लिए, आपको Loss के लिए Sensitive और अनुकूलन और व्यवस्थित करने की ताकत की आवश्यकता होती है।”– Vishweshwaran

Quote – 34

“Trading में Success के लिए आपको Self-Control, Regularity और उमंग विकसित करने की आवश्यकता है।”– George Soros

Quote – 35

“Trading की शुरुआत में हार ना मानना Success के लिए Important है।”– Alexander Elder

80+ Stock Market Quotes In Hindi – Famous Traders के Profit बनाने के मंत्र – Read More

कोट्स सिर्फ पढ़ो मत उन्हें फील करो

हर जगह आपको मोटिवेशनल कोट्स मिल जाएंगे लेकिन सवाल ये है कि आप उन्हें सिर्फ पढ़ते हो या अपनी लाइफ में फील करते हो जब आप किसी अच्छे कोट को पढ़ते हो और वो आपके दिल को छूता है तो उसे अपने माइंड में बस जाने दो अगली बार जब आप वैसी ही सिचुएशन में हो तो वही लाइन आपको रास्ता दिखा सकती है कोट्स सिर्फ शब्द नहीं होते ये किसी का एक्सपीरियंस होता है जो उसने अपनी जर्नी से सीखा होता है अगर आप उन्हें सही ढंग से अपनाते हो तो ये आपकी सोच को पूरी तरह बदल सकते हैं ट्रेडिंग में जब हालात बिगड़ते हैं तब ऐसे मोटिवेशनल थॉट्स ही आपको स्टेबल रखते हैं इसलिए अगली बार जब कोई कोट अच्छा लगे तो उसे सिर्फ पढ़ कर भूल मत जाना उसे अपनी लाइफ में उतारो

Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले

Releated Posts

Cochin Shipyard में बड़ी गिरावट, क्या Invest करने का सही हैं।

Cochin Shipyard ने Q4 में ऐसा धमाका किया कि सोशल मीडिया से लेकर स्टॉक मार्केट तक हर जगह…

ByByAkshad VermaMay 19, 2025

SBI Q4 Results 2025 में Profit 10% तक गिरा साथ ही देगी ₹15.90 का Dividend

SBI Q4 Results 2024 के बारे में अगर आप बैंकिंग सेक्टर से जुड़े हैं या फिर स्टॉक मार्केट…

ByByAkshad VermaMay 4, 2025

CDSL Q4 Results In Hindi | Central Depository Services Ltd का Net Profit और Revenue घटा

CDSL यानी Central Depository Services Ltd के लेटेस्ट Q4 रिजल्ट्स के बारे में अगर आप स्टॉक मार्केट को…

ByByAkshad VermaMay 4, 2025

Indian Oil Corporation Q4 2025 | IOC दे सकता है शानदार रिटर्न अच्छे Q4 Results के कारण

Indian Oil Corporation यानी IOC के बारे में दोस्तों हाल ही में कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे…

ByByAkshad VermaMay 3, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top