हेलो दोस्तों कैसे है आप सभी स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है Suzlon Energy के बारे में दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट को फॉलो करते हैं तो आपने Suzlon Energy का नाम जरूर सुना होगा यह वही कंपनी है जिसने एक समय पर ₹2 के भाव पर ट्रेड किया था और आज यह ₹55 के आस पास चल रही है इसने अपने शेयरहोल्डर्स को पिछले कुछ सालों में ऐसा रिटर्न दिया है कि हर कोई चौंक गया है आप सोचिए कि किसी शेयर में सिर्फ ₹10000 लगाने पर वह रकम लाखों में बदल जाए तो ये किसी सपने से कम नहीं होता Suzlon की इस ग्रोथ ने यह साबित कर दिया है कि अगर कंपनी मजबूत हो और विजन क्लियर हो तो कोई भी छोटी कंपनी एक दिन मल्टीबैगर बन सकती है खास बात यह है दोस्तों कि इस कंपनी में लगातार छोटे निवेशकों की रुचि भी बढ़ी है जनवरी से मार्च 2025 के बीच ही करीब 2 लाख नए निवेशकों ने इसमें एंट्री की और अब कुल मिलाकर 5612 लाख रिटेल निवेशक इसमें जुड़ चुके हैं इसका मतलब है कि आम आदमी भी अब इस कंपनी में एक बड़ा अवसर देख रहा है यदि आप इन सभी जानकारी में दिलचस्पी रखते हैं तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत पूरा पढ़े
ब्रोकरेज की नजर में Suzlon
दोस्तों जब भी कोई ब्रोकरेज फर्म किसी कंपनी पर पॉजिटिव नजरिया रखती है तो समझिए कि कुछ बड़ा होने वाला है Motilal Oswal जैसी जानी मानी ब्रोकरेज फर्म ने Suzlon Energy पर अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टारगेट बढ़ाकर ₹75 कर दिया है मौजूदा भाव से यह करीब 41 प्रतिशत तक की तेजी दिखाता है और यह कोई छोटी बात नहीं है ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार भारत में रिन्यूएबल एनर्जी का फ्यूचर बहुत बड़ा है और Suzlon इसमें अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है खासतौर पर O and M यानी ऑपरेशंस और मेंटेनेंस के काम में इसका अनुभव बहुत बेहतर है जो इसे बाकी कंपनियों से आगे रखता है दोस्तों यह साफ संकेत है कि Suzlon न सिर्फ एक ट्रेंडिंग स्टॉक बन चुका है बल्कि इसमें लॉन्ग टर्म में भी दमदार संभावनाएं हैं इसलिए जब भी कोई बड़ा ब्रोकरेज भरोसा जताता है तो रिटेल इन्वेस्टर को उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए
Suzlon के पिछले परफॉर्मेंस ने किया हैरान
दोस्तों आंकड़े झूठ नहीं बोलते और Suzlon Energy के शेयरों के आंकड़े तो वाकई कमाल के हैं पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 25 प्रतिशत का रिटर्न दिया है जो किसी भी सामान्य निवेश के मुकाबले काफी बेहतर है लेकिन अगर आप इसे थोड़ा और पीछे जाकर देखें तो असली मज़ा आता है पिछले 2 साल में इसने 549 प्रतिशत का रिटर्न दिया है यानी अगर आपने दो साल पहले सिर्फ ₹20000 लगाए होते तो आज वह ₹13 लाख से भी ज्यादा हो जाते 3 साल की बात करें तो इसमें 419 प्रतिशत की तेजी रही और 5 साल में इसने 2176 प्रतिशत तक की ग्रोथ दिखाई है सोचिए दोस्तों यह किसी सपने से कम है क्या यह कंपनी दिखा रही है कि सही बिजनेस मॉडल और सही समय पर सही फैसले कंपनी को कहां से कहां ले जा सकते हैं यही वजह है कि अब हर निवेशक की नजर इस स्टॉक पर टिकी हुई है
V2 Retail के Share ने दिया हैं 1950% का Return 2 Saalo में | V2 Share Price Target – Read More
दोस्तों निवेश करें लेकिन समझदारी से
अब बात करते हैं सबसे जरूरी पहलू की निवेश की रणनीति दोस्तों जितनी तेजी से किसी स्टॉक का रिटर्न बढ़ता है उतना ही जरूरी हो जाता है उसमें निवेश करने से पहले पूरी रिसर्च करना Suzlon Energy के फंडामेंटल्स इस वक्त मजबूत हैं लेकिन शेयर बाजार में हर निवेश एक रिस्क के साथ आता है इस कंपनी की पोजिशन अब बेहतर हो चुकी है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि इसमें आंख मूंदकर पैसा लगाया जाए आपको खुद देखना होगा कि आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन इन्वेस्टमेंट होराइजन और रिस्क लेने की क्षमता क्या कहती है दोस्तों अगर आप लॉन्ग टर्म प्लानिंग के साथ सोचते हैं और रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर पर भरोसा रखते हैं तो Suzlon एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है लेकिन फिर भी बिना रिसर्च के कोई भी फैसला न लें सही निवेश वही है जो सही समय और सही सोच के साथ किया जाए दोस्तों यदि आपको हमारा आज का यह आर्टिक्ल पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेएर करें।
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले