हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस खास आर्टिकल में जहां हम बात कर रहे हैं भारत की जानी मानी टेक कंपनी Tata Elxsi के बारे में कंपनी ने हाल ही में मार्च तिमाही यानी Q4 FY25 के नतीजे जारी किए हैं जिन पर बाजार और निवेशकों की खास नजर रही भले ही इस बार कंपनी के नतीजे उम्मीदों से थोड़े कमजोर रहे हों लेकिन इसके बावजूद Tata Elxsi के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की मजबूती देखी गई जो अपने आप में एक पॉजिटिव संकेत है कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 12 प्रतिशत घटकर ₹1724 करोड़ रहा और कुल रेवेन्यू ₹908 करोड़ के आस पास रहा हालांकि ऑटोमोटिव सेगमेंट में थोड़ा दबाव देखने को मिला लेकिन हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ ने बैलेंस बनाए रखा साथ ही कंपनी ने ₹75 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है जो निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत है
Brokerage Firms की मिली जुली प्रतिक्रिया
अब अगर हम बात करें ब्रोकरेज फर्मों की तो उन्होंने Tata Elxsi के नतीजों को थोड़ा मिक्स रिएक्शन के साथ देखा है कई ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के टारगेट प्राइस को घटाया है लेकिन साथ ही दीर्घकालिक निवेश के लिए इसे अब भी एक मजबूत ऑप्शन बताया है Morgan Stanley ने शेयर को अंडरवेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹4660 रखा है वहीं JP Morgan ने ₹4400 का नया लक्ष्य तय किया है ब्रोकरेज की मानें तो कंपनी के सामने कुछ शॉर्ट टर्म चैलेंज हैं जैसे प्रोजेक्ट डिले और क्लाइंट साइड से सुस्ती लेकिन हेल्थकेयर और नए बाजारों में विस्तार की रणनीति इसे आगे ले जाने में मदद कर सकती है आने वाले दिनों में Tata Elxsi की परफॉर्मेंस काफी हद तक इसके ऑटोमोटिव डिवीजन की रिकवरी और हेल्थ टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट्स पर निर्भर करेगी
Infosys Q4 Results कमजोर रहने के बाद क्या है? Brokerage firm कि राय – Read More
शेयर बाजार में शानदार प्रतिक्रिया
अब अगर हम शेयर मार्केट की बात करें तो Q4 के नतीजे आने के बाद भी Tata Elxsi के स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला शेयर ₹4800 के करीब खुले और ₹5150 से भी ऊपर पहुंच गए हालांकि साल 2025 की शुरुआत से अब तक शेयर में 24 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई है लेकिन बीते एक हफ्ते में शेयर ने लगभग 7 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है जो दर्शाता है कि बाजार को कंपनी से अब भी उम्मीदें हैं कंपनी का मार्केट कैप इस समय ₹32000 करोड़ के करीब है और प्रमोटर होल्डिंग 4391 प्रतिशत है जो इसकी स्थिरता को दिखाता है ये आंकड़े यह बताने के लिए काफी हैं कि Tata Elxsi एक मजबूत नींव वाली कंपनी है जो हर उतार चढ़ाव से उबरने की काबिलियत रखती है
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
निवेशकों के लिए सलाह
तो दोस्तो अगर आप Tata Elxsi में निवेश करने की सोच रहे हैं तो थोड़ी सतर्कता के साथ आगे बढ़ें अगर आपका लक्ष्य लॉन्ग टर्म है और आप वोलैटिलिटी को झेल सकते हैं तो यह कंपनी आपके पोर्टफोलियो में एक अच्छा जोड़ बन सकती है लेकिन अगर आप जल्दी मुनाफा चाहते हैं तो थोड़ी रिसर्च और वैकल्पिक विकल्पों पर नजर डालना बेहतर रहेगा कंपनी की मौजूदा पोजीशन और ब्रोकरेज की राय को देखकर कहा जा सकता है कि Tata Elxsi एक ऐसी कंपनी है जो शॉर्ट टर्म में भले ही कुछ दबाव में हो लेकिन लॉन्ग टर्म में दमदार कमबैक कर सकती है निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह लेना और अपने फाइनेंशियल गोल्स को ध्यान में रखना हमेशा फायदेमंद होता है यदि आपको यहां पर दी गई जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद।