Trent कंपनी के चौथी तिमाही यानी Q4FY25 के धमाकेदार रिजल्ट्स के बारे में दोस्तों Tata Group की इस रिटेल कंपनी ने इस तिमाही में ऐसा कमाल कर दिखाया है कि निवेशकों के चेहरे खिल गए हैं इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि कंपनी ने कितना मुनाफा कमाया रेवेन्यू कहां तक पहुंचा मार्जिन में क्या हुआ सुधार और साथ ही कितना डिविडेंड घोषित किया गया तो चलिए शुरू करते हैं इस शानदार सफर को पूरा पढ़िए क्योंकि यह जानकारी हर निवेशक के लिए बेहद जरूरी है यदि आप इन सभी जानकारी में दिलचस्पी रखते हैं तो असज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े।
Trents Q4 Results
दोस्तों अगर आप Trent कंपनी के ताज़ा नतीजों पर नज़र डालें तो सबसे पहले रेवेन्यू की बात करना जरूरी हो जाता है कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू मार्च तिमाही में बढ़कर ₹4217 करोड़ तक पहुंच गया है जो कि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले लगभग 28 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त है यह बढ़त दर्शाती है कि कंपनी का रिटेल मॉडल लगातार मजबूत होता जा रहा है और ग्राहकों का भरोसा भी बढ़ रहा है
वहीं अगर हम नेट प्रॉफिट की बात करें तो वह ₹71209 करोड़ रहा है जबकि पिछले साल यही मुनाफा ₹4495 करोड़ था दोस्तों यह आंकड़ा इस बात का साफ सबूत है कि Trent ने न केवल बिक्री बढ़ाई बल्कि मुनाफे के मामले में भी शानदार प्रदर्शन किया है और यह सब संभव हुआ है कंपनी की दूरदर्शिता ग्राहक-केंद्रित सोच और तेजी से बदलते मार्केट के साथ तालमेल बैठाने के कारण
EBITDA Margin
अब अगर हम मार्जिन की बात करें तो दोस्तों किसी भी कंपनी के हेल्थ को समझने के लिए EBIT और EBITDA मार्जिन बहुत अहम होते हैं इस तिमाही में Trent का EBIT मार्जिन 104 प्रतिशत तक पहुंच गया है जो कि पिछली तिमाही के मुकाबले जबरदस्त सुधार दिखाता है वहीं कंपनी का EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 15 प्रतिशत पर आ गया है जबकि पिछले साल यह केवल 102 प्रतिशत था ये आंकड़े दर्शाते हैं कि कंपनी ने अपने ऑपरेशनल लेवल पर शानदार मैनेजमेंट किया है
Bajaj Finance 4:1 Bonus और 1:2 Stock Spilit कि Announcement – Read More
खर्चों को बेहतर तरीके से कंट्रोल में रखा और हर रुपये का सही उपयोग करते हुए मुनाफे को ऊपर चढ़ाया है दोस्तों ये संकेत हैं कि Trent एक बेहद फोकस्ड और विज़नरी रिटेल कंपनी के तौर पर तेजी से उभर रही है और इसमें निवेशकों की दिलचस्पी आगे और भी बढ़ सकती है
Trent जैसे स्टॉक्स में दिलचस्पी
तो दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में Trent जैसे स्टॉक्स में दिलचस्पी रखते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी काम की है Trent के Q4FY25 के नतीजे ना सिर्फ मजबूत प्रदर्शन की गवाही देते हैं बल्कि यह भी साबित करते हैं कि कंपनी लंबे समय तक निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने में सक्षम है
Stock Market के Regular Updates के लिए Whatsapp Channel को subscriber करे – Join Now
अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इसे पूरा पढ़ें और अगर आपको जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो भी ऐसी अहम जानकारियों से लाभ उठा सकें और अपने निवेश को और भी समझदारी से आगे बढ़ा सकें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद।