हेलो दोस्तों आज के इस खास आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं उस कंपनी के बारे में जिसने घरों में आराम का मतलब ही बदल दिया है हम बात कर रहे हैं Wakefit की जो अब शेयर बाजार में कदम रखने की तैयारी में है जी हां दोस्तों Wakefit ने अपने आने वाले आईपीओ को लेकर तीन बड़े बैंकों के साथ साझेदारी की है जिससे साफ हो गया है कि कंपनी बहुत जल्द स्टॉक मार्केट में अपनी शुरुआत करने जा रही है ये खबर उन लोगों के लिए बेहद अहम है जो नई टेक और लाइफस्टाइल कंपनियों में निवेश करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि Wakefit अब उन कंपनियों की कतार में आ गई है जो नई सोच और डिजिटल ताकत के साथ भारतीय बाजार में अपनी जगह बना चुकी हैं यदि आप इन सभी जानकारी में दिलचस्पी रखते हैं और आप इन सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें।
IPO की प्रक्रिया तेज
दोस्तों Wakefit ने अपने आईपीओ को सफल बनाने के लिए तीन बड़े बैंकों ICICI Securities, IIFL Capital और Axis Capital के साथ हाथ मिलाया है इन बैंकों की मदद से कंपनी IPO की पूरी प्रक्रिया को रणनीतिक रूप से आगे बढ़ाएगी इन्वेस्टमेंट बैंकर्स के साथ मिलकर कंपनी दस्तावेजों की तैयारी कर रही है और SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP फाइल करने की दिशा में काम शुरू कर चुकी है यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है क्योंकि अब ये साफ हो गया है कि Wakefit जल्द ही IPO लाने वाली कंपनियों की लाइन में शामिल हो चुकी है
Wakefit का सफर
दोस्तों Wakefit ने 2016 में एक ऑनलाइन मैट्रेस ब्रांड के रूप में अपनी शुरुआत की थी और आज यह एक फुल होम सॉल्यूशंस कंपनी बन चुकी है जिसने लाखों ग्राहकों का भरोसा जीता है कंपनी के प्रोडक्ट्स में अब केवल गद्दे नहीं बल्कि बेड्स सोफा वर्क फ्रॉम होम सेटअप्स और होम डेकोर तक की रेंज मौजूद है Wakefit ने कंज्यूमर डाटा और टेक्नोलॉजी की मदद से अपने बिज़नेस को तेजी से बढ़ाया है और आज यह भारत की सबसे तेजी से बढ़ती डी2सी यानी डायरेक्ट टू कंज्यूमर कंपनियों में से एक बन चुकी है IPO लाकर कंपनी का मकसद है और ज्यादा विस्तार करना और अपने ब्रांड को और मजबूत बनाना
Banking Sector में निवेश के शानदार अवसर | Investment Opportunity – Read More
New Age Startups की लिस्ट में शामिल हुई Wakefit
दोस्तों Wakefit अब उन नई उम्र की कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है जो शेयर बाजार का रुख कर रही हैं जैसे पहले Nykaa Zomato Paytm और Mamaearth जैसी कंपनियों ने बाजार में दस्तक दी थी वैसे ही अब Wakefit भी IPO लाने की तैयारियों में जुट गई है इन कंपनियों की खासियत ये है कि ये पूरी तरह टेक-आधारित हैं और अपने यूजर्स को सीधे प्रोडक्ट्स देती हैं इस वजह से इनका कस्टमर बेस मजबूत होता है और निवेशकों को इनसे लंबे समय में अच्छे रिटर्न की उम्मीद रहती है
Wakefit का IPO क्यों खास है।
Wakefit का IPO इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि कंपनी ने अब तक कोई बड़ा नुकसान नहीं दिखाया है और लगातार ग्रोथ कर रही है रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की सालाना आय तेजी से बढ़ रही है और उसका कस्टमर रिटेंशन रेट भी शानदार है यही वजह है कि निवेशकों को इस IPO से काफी उम्मीदें हैं साथ ही कंपनी ने अभी तक कोई अंतिम तारीख या शेयर मूल्य का खुलासा नहीं किया है लेकिन जैसे ही DRHP फाइल हो जाएगा पूरी जानकारी सामने आ जाएगी अगर आप भी IPO में निवेश करने की सोच रहे हैं तो Wakefit का यह आईपीओ आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है
निवेश से पहले रखें इन बातों का ध्यान
दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में नई कंपनियों में पैसा लगाने के इच्छुक हैं तो Wakefit का IPO आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है लेकिन हर IPO से पहले कंपनी की पृष्ठभूमि फायनेंशियल डिटेल्स और बाजार की स्थिति को अच्छे से समझना जरूरी होता है इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको बताया कि Wakefit कैसे बाजार में आने की तैयारी कर रही है किन बैंकों के साथ जुड़ चुकी है और इस आईपीओ से निवेशकों को क्या उम्मीद हो सकती है आने वाले समय में जैसे ही Wakefit की ओर से कोई अपडेट आएगा हम उसे आपके साथ जरूर शेयर करेंगे यदि आपको हमारा आज का यह आर्टिक्ल पसंद आया हो तो आप आज के इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक जरूर शेएर करें
Note – हम किसी भी प्रकार से SEBI Regsiter Firm नही है। हम सिर्फ Stock Market के ऊपर Digital और Physical Format मे Content Provider कराते हैं। इस लिए Real Market में Trade करने से पहले अपने Financial Agent या Finanicial Consltent सलाह जरुर ले
धन्यवाद ।