Ather Energy का IPO 28 से 30 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा, Anchor Investors के लिए 25 अप्रैल से।
Price Band ₹304 से ₹321 प्रति शेयर तय किया गया है।
यह Financial Year 2025-26 का पहला बड़ा Mainbord IPO है।
कंपनी ₹2,626 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी और 1.1 करोड़ शेयर OFS के तहत बेचने की योजना है।
शेयरों की Allotment 2 मई को होगी और Listings 6 मई को NSE व BSE पर संभव है।
IPO Valuation ₹12,800 करोड़ रखी गई है, जो पहले के ₹14,000 करोड़ के अनुमान से कम है।
फंड का उपयोग नई फैक्ट्री, R&D, कर्ज अदायगी, और मार्केटिंग में किया जाएगा।
Ather Energy इलेक्ट्रिक स्कूटर व चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाती है; Hero MotoCorp की 40% हिस्सेदारी है।
FY25 के पहले 9 महीनों में कंपनी का घाटा ₹578 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹776 करोड़ था।
Ather Rizta की बढ़ती बिक्री से कंपनी के financial performance में सुधार आया है।
Learn more